प्रेमी और प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

प्रेमी और प्रेमिका ने मंदिर में रचाई शादी

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

युवती का एक रिश्तेदार युवक के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग

बांदा, के एस दुबे । प्रेम-प्रसंग के चलते युवती अपने रिश्तेदार प्रेमी के साथ चली गई। युवती के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। जब इस बात की जानकारी प्रेमी और प्रेमिका को हुई तो वह वापस लौट आए और सीधे कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में परिजन भी पहुंचे। दोनो पक्षों के बीच समझौता हुआ। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने मंदिर में एक-दूसरे को जयमाला डालकर शादी कर ली। कोतवाली के ग्राम उमरहनी निवासी लवकुश प्रजापति की रिश्तेदारी में बिसंडा थाना ग्राम शिव निवासी रिशू प्रजापति का आना जाना था। दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चलता रहा था।

सबरी माता मंदिर में प्रेमिका की मांग भरता युवक

मंगलवार को दोनो भाग खड़े हुए। युवती के पिता लवकुश ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। प्रेमी प्रेमिका को जानकारी हुई तो खुद कोतवाली पहुंच गए और दोनो ने एक साथ रहने की बात पुलिस से कही। प्रेमी युगल के थाने पहुंच जाने की बात पता चलने पर परिजन और रिश्तेदार भी वहां पहुचं गए। दोनो पक्षों के बीच बातचीत हुई और समझौता हो गया। युवती पक्ष के लोग अपने घर चले गए। जबकि प्रेमी-प्रेमिका कोतवाली के सबरी माता मंदिर में जय माला डालकर शादी कर ली और एक साथ जीवन व्यतीत करने की कसम खाईं। युवक के परिजनों के मुताबिक कोर्ट मैरिज भी करा दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages