डंपर की टक्कर से आटो पलटी, ससुर-बहू की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 23, 2024

डंपर की टक्कर से आटो पलटी, ससुर-बहू की मौत

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा में हुआ हादसा

हादसे में आटो सवार 11 लोग घायल पांच कानपुर रेफर

बांदा, के एस दुबे ।  बालू भरे डंपर ने श्रद्वालुओ से भरी आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो और डंपर दोनो पलट गए। घटना से इलाके में चीखपुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आटो में दबे सभी लोगो को बाहर निकाला। इसमें ससुर,बहू की मौत हो गई। आटो में सवार 11 लोग घायल हो गए।  गंभीर रूप से घायल पांच लोगो को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ नरैनी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

पलटा पड़ा डंपर

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पुंगरी गांव निवासी 70 वर्षीय राजकुमार मिश्रा पुत्र रामगुलाम अपने परिवार के 13 लोगो के साथ  कामतानाथ के दर्शन करने के बाद बुधवार की रात आटो में बैठकर वापस गांव जा रहे थे। तभी जमवारा गांव के पास सामने से आ रहे बालू भरे डंपर ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे आटो और डंपर आनियंत्रित होकर पलट गए। हादसे के बाद इलाके मे चीख पुकार मच गई। शोर गुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। किसी तरह आटो सीधा कर सभी को बाहर निकाला।  एंबुलेंस की मदद से घायल 70 वर्षीय राजकुमार मिश्रा, उसका 45 पुत्र वर्षीय राजेश मिश्रा,50 वर्षीय मनोज मिश्रा, 12 वर्षीय स्वाती पुत्री  दीनदयाल, 40 वर्षीय अनीता पत्नी मनोज, 16 वर्षीय राखी  पुत्री मनोज, 7 वर्षीय अमन मिश्रा पुत्र राजेश, 65 वर्षीय राजकुमारी पत्नी राजकुमार, 17 वर्षीय देव मिश्रा पुत्र सोम , 28 वर्षीय सीमा पत्नी दीनदयाल, 7 वर्षीय पलक पुत्री राजेश, 6 वर्षीय रिया पुत्री
दुर्घटनाग्रस्त आटो

जयपाल,40वर्षीय  कल्पना पत्नी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। सभी को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने अनीता, राखी, देव मिश्रा, कल्पना, सीमा को कानपुर रेफर कर दिया गया। परिजन सभी को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सीमा ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस राजकुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पारिवारिक भतीजे अवनीश ने बताया कि सीमा और राजकुमार ससुर बहू थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages