बेटी का कातिल निकला बाप, जेल जाने से बचे दो निर्दोष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, May 24, 2024

बेटी का कातिल निकला बाप, जेल जाने से बचे दो निर्दोष

अवैध संबंध होने व शादी से इनकार करने पर डंडे से पीट व गला दबाकर की थी हत्या

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की सक्रियता से सम्पति हत्याकांड में फंसे दो निर्दोष जेल जाने से बच गए। पुलिस ने इस हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठा दिया। बेटी का कातिल बाप निकला। जिसने बेटी के अवैध संबंध व हमीरपुर में शादी किए जाने से इंकार करने से खुन्नस खाए बाप ने डंडे से पीटकर व गला दबाकर बेटी की हत्या करके इस मामले में पूर्व दामाद समेत गांव की ही एक महिला के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया था। शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 18 मई को आठ बजे थाना जहानाबाद पर सूचना मिली थी कि गांव सहिमलपुरहार के बाहर जंगल में रिंद नदी के कछार में सम्पति पुत्री राजबहादुर निषाद 26 वर्ष निवासी ग्राम कृपालपुर थाना जहानाबाद का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता राजबहादुर की तहरीर पर उसके पूर्व दामाद रवि पुत्र करण निषाद निमधा थाना सजेती जनपद

पत्रकारों से बातचीत करते एसपी एवं पीछे खड़ा हत्यारा पिता।

कानपुर नगर व जग्गी पत्नी बैजनाथ निवासी कृपालपुर थाना जहाबाद के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की विवेचना में साक्षियों के बयान व घटनास्थल पर अभियोग में नामजद आरोपी की उपस्थिति नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व डाक्टरों के अभिमत व अन्य साक्ष्य संकलन से स्पष्ट हुआ कि घटना में नामजद आरोपी रवि व जग्गी की संलिप्तता नहीं है। घटना में पिता राजबहादुर का संलिप्त होना पाया गया। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कापिल मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसने अपने जुर्म का इकबाल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल डंडा भी बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि मृतका संपत्ति देवी की शादी 2015 में रवि निषाद के साथ हुई थी। 2017 में उसने ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज प्रथा का अभियोग पंजीकृत करा दिया था व मायके में आकर रहने लगी थी। उसके पिता राजबहादुर का खेत कृपालपुर में है। जिसके पास ही राजेश उर्फ माधव बाजपेयी पुत्र शिवशंकर बाजपेयी निवासी सहिमलपुर थाना जाफरगंज का भी खेत है। आने-जाने के दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसकी जानकारी जब मृतका के पिता को हुई तो वह पुत्री से नाराज रहने लगा। उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी। पिता ने उसका दूसरा रिश्ता हमीपुर में तय कर दिया। लेकिन वह शादी को राजी न हुई। उसके अवैध संबंधों की चर्चा गांव में होने लगी। जिससे पिता खुन्नस खाने लगा। 17 मई को मृतका सुबह शौच के बहाने प्रेमी से मिलने पहुंची। जब दोनों बातचीत कर रहे थे तभी अभियुक्त डंडा लेकर पहुंच गया। यह देख प्रेमी भाग निकला और पिता ने पुत्री के सिर पर ठंडे से कई वार किए और गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड में अपने पहले दामाद व पड़ोसी से रंजिश के कारण उसकी पत्नी को मुकदमें में नामजद कर दिया। पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते दोनों निर्दोष जेल जाने से बच गए। पुलिस ने अभियुक्त राज बहादुर के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages