छात्रों के सर्वांगीण विकास को जरूरी है विद्या प्रवेश: डॉ अमलेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

छात्रों के सर्वांगीण विकास को जरूरी है विद्या प्रवेश: डॉ अमलेश

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के जारी विद्या प्रवेश के तहत प्राथमिक विद्यालय अहिरी क्षेत्र मऊ का निरीक्षण किया। उप्र में विद्या प्रवेश का मूल्यांकन किया जाना है। बुधवार को मूल्यांकन को प्री टेस्ट मोड पर बेस लाइन मूल्यांकन हुआ। इस बाबत नव प्रवेशित कक्षा एक के छात्रों का मूल्यांकन व शिक्षकों, अभिभावकों, प्रधानाचार्य के साथ चर्चा हुई। निरीक्षण टीम में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी डॉ अमलेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर एनसीईआरटी नई दिल्ली के साथ फील्ड इन्वेस्टीगेटर अजय सिंह, नागेन्द्र कुमार भारतीया व राजेश

 प्रावि अहिरी में मूल्यांकन करती टीम।

कुमार पांडेय ने सहयोग किया। प्रधानाध्यापक शारदेंदु शुक्ला, चांदनी शुक्ला, शांति देवी समेत सम्पूर्ण स्टाफ ने सहयोग किया। स्कूल में सभी छात्र-छात्रायें यूनिफॉर्म में मिले। तकरीबन 90 विद्यार्थी हाजिर रहे। स्कूल का शैक्षिक माहौल, रसोइयों के बनाये बच्चों के भोजन का बारीकी से निरीक्षण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजी जायेगी। कार्यक्रम के तहत जिले में मंत्रालय से मऊ ब्लॉक के तीन विद्यालय चयनित हुए थे। क्रमशः प्राथमिक विद्यालय मुर्का, प्रथमिक विद्यालय अहिरी के निरीक्षण बाद अगले दिन प्राथमिक विद्यालय बरवार का निरीक्षण होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages