एएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 20, 2024

एएसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ड्यूटी पर तैनात रहे मातहतों से की बातचीत

बांदा, के एस दुबे । फतेहगंज थाना क्षेत्र के लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय सभी गांवों में चुनाव के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। बांदा चित्रकूट लोक सभा चुनाव क्षेत्र का

मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र

मतदान सुबह 7 बजे से बदौसा व फतेहगंज थाना क्षेत्र में प्रारम्भ हुआ। बदौसा थाना क्षेत्र के बदौसा, तुर्रा, बरछा(ब), दुबरिया, बरकतपुर, दतौरा, महुराई, तरसूमा, गजपतीपुर कला व खुर्द, खटेहटा, हड़हामाफी, चन्दौर, सिरसौना, पौहार, लमेहटा, उतरवां, कुल्लूखेडा,  भदावल, उतरवां, गौतमपुर, बनई, मढवारा, गर्गपुर गावों में 58ः लगभग मतदान शान्ति पूर्ण संपन्न हुआ। इसी प्रकार फतेहगंज थाना क्षेत्र के फतेहगंज, डढवामानपुर, बरछा डडिया,
पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज गिरवां में लाइन में बैठे मतदाता

कारीडाडी, बघोलन, कुरूहूं, जरैला, रक्सा, संग्रामपुर, खेरिया, कन्दौहरा, प्रतापपुर, कल्याणपुर, महुई, कुलसारी, मुखियनपुरवा, पियार आदि गावों में मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से चलती रही। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का उपद्रव नहीं हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages