फरार अभियुक्त की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार रुपए ईनाम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

फरार अभियुक्त की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार रुपए ईनाम

पिपरहरी में तमंचा से फायर कर महिला को किया था जख्मी

एक अभियुक्त को भेजा जा चुका है जेल, दूसरे की तलाश तेज

बांदा, के एस दुबे । एक माह पूर्व पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव में अवैध तमंचे से फायर कर महिला को जख्मी करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपित की पुलिस तेजी के साथ तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपया इनाम देने की घोषणा की है। एक अभियुक्त को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। मालुम हो कि थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम पिपरहरी में 14 मई को अभियुक्तों जयप्रकाश उर्फ नन्हे पुत्र सियाराम व शिवप्रकाश उर्फ लाला पुत्र सियाराम ने अवैध तमंचों से फायर करते हुए एक महिला गम्भीर रुप से घायलकर दिया था। उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। इस

फरार अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला

मामले पर पैलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अभियुक्त जयप्रकाश उर्फ नन्हे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरा अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला वांछित चल रहा है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए 14 जून को एसपी अंकुर अग्रवाल ने अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ लाला पुत्र सियाराम निवासी पिपरहरी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसपी ने कहा कि वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा, उसे इनाम दिया जायेगा। एसपी ने नंबर भी जारी किए हैं। फरार अभियुक्त के दिखने पर मोबाइल नम्बर- 9454400257, 9454401029, 9454401355, 9454403047 पर सूचना दें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages