13 जुलाई की लोक अदालत को बनायें सफल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

13 जुलाई की लोक अदालत को बनायें सफल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम, जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक/वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व/चकबन्दी वाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूली वाद, अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान/लघु आपराधिक वादों, श्रम वाद, प्री-लिटिगेशन से ऐसे वाद जो न्यायालय में नहीं आये। सभी का निस्तारण किया जायेगा। गुरुवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को इंडियन बैंक के सहयोग से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास कुमार प्रथम ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य जनता को राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभों के प्रति जागरूक करना है। प्रचार वाहन रैली जिले के नगर क्षेत्र स्थित भीड़भाड़ के स्थान पर जनता को लोक अदालत की उपयोगिता बाबत जागरूक करेगी। पैरालीगल वालेण्टियर्स रामसागर लोक अदालत बाबत प्रचार सामग्री बांटेंगे। इस मौके पर विकास कुमार प्रथम ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय की पहुंच जन-जन तक सुलभ करना है। प्रचार-प्रसार को रैली की गई है, ताकि विधिक जागरूकता फैलाकर 13 जुलाई को होने वाली लोक अदालत में लोग लाभ ले सकें।

लोक अदालत प्रचार वाहन को हरीझंडी दिखाते जिला जज आदि।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती नीलू मेनवाल ने रैली को सफल बनाने को इंडियन बैंक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी से एकजुट होकर 13 जुलाई केा होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी बनाने की अपील की। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी श्रीकृष्ण यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार यादव, अपर जिला जज श्रीमती रेनू मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, अतिरिक्त सिविल जज (सीडि) श्रीमती इला चैधरी, सिविल जज (जूडि) श्रीमती सैफाली यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी, अग्रणी प्रबन्धक इंडियन बैंक तुलसीराम, अध्यक्ष संजय करवरिया, सचिव मनोज कंचनी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages