निर्विवाद 40 वर्षों की सेवा पूरी कर तुलसीराम हुए सेवानिवृत्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

निर्विवाद 40 वर्षों की सेवा पूरी कर तुलसीराम हुए सेवानिवृत्त

बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । इंडियन बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक तुलसीराम 40 वर्षों की बैंकिंग सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। कर्मचारियों ने समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी। नवागत एलडीएम अनुराग शर्मा का भी स्वागत हुआ। रविवार को विदाई समारोह में तुलसीराम ने कहा कि 1984 में बैंक नौकरी की थी। 89 में बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न शाखाओं में इलाहाबाद व लखनऊ बैंक के केंद्रीय कार्यालयों में सेवायें दी। जिले में विभिन्न शाखाओं में रहते हुए तीन वर्ष तक आरसेटी में निदेशक रहे। तीन साल से एलडीएम से सेवा निवृत्त हो रहे हैं। सफल कार्यकाल पर उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को धन्यवाद दिया। अनुराग शर्मा ने कहा कि तुलसीराम बहुत कर्मठ मिलनसार-प्रतिभावान अधिकारी रहे हैं। शासन-प्रशासन व बैंक के बीच बेहतर तालमेल रखा है। 40 वर्ष की सेवा सफलतापूर्वक पूरी की। एलडीएम कार्यालय स्टाफ ने अंगवस्त्र समेत माल्यार्पण कर तुलसीराम को आकर्षक स्मृति चिन्ह भेंट किये।

 एलडीएम तुलसीराम को विदाई देते लोग।

आरसेटी निदेशक ओपी वर्मा की अगुवाई में प्रशांत, मो सलीम, गौरव श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार ने फूल-मालाओं से तुलसीराम का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। समाजसेवी योगेश जैन ने कहा कि तुलसीराम योग्य-कर्मठ अधिकारी रहे हैं। समाजसेवी बीपी पटेल, वार्ड मेम्बर शंकर यादव, रामकृष्ण मौर्य, सुशील सिंह ने  राम दरबार व शिव दरबार भेंट किया। इस मौके पर इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक/कर्मचारी मनोज कुमार मैनेजर, आर जनार्दन पुजारी, बादल पटेल, आरएस वर्मा, सतगुरु, अमन गुप्ता, राकेश कुमार, गौरव सिंह चंदेल, इरफान अली, रजनीश यादव, रावेद्र सिंह, सचिन गंगवार, अमित वर्मा, केशव प्रसाद, समाजसेवी शिवप्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages