15 जुलाई से दो माह तक अटेवा का चलेगा सदस्यता अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

15 जुलाई से दो माह तक अटेवा का चलेगा सदस्यता अभियान

ब्लाक मुख्यालयों में पुरानी पेंशन जरूरी क्यों विषय पर होगी गोष्ठी व एनपीएस स्वाहा यज्ञ

फतेहपुर, मो. शमशाद । अटेवा पेंशन बचाओ मंच जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक विद्या निकेतन इंटर कॉलेज रानी कॉलोनी में हुई। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश सरकार द्वारा 28 मार्च 2005 तक के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का विकल्प देने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी के दिशा निर्देशों के क्रम में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि यह संकल्प है कि गत वर्षां की भांति इस वर्ष भी सदस्यता अभियान में प्रदेश में नंबर वन की पोजीशन में रहेंगे। संगठन मंत्री मुकेश मौर्य ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सक्रिय साथियों को संगठन में जोड़ेंगे। संगठन की भावना अनुरुप काम न करने वाले साथियों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सफाई कर्मचारी संघ के बाबूलाल पाल ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन

बैठक कर आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते अटेवा के पदाधिकारी।

बहाली के लिए वोट फार ओपीएस अभियान जारी रखेगा। तहसील प्रभारी सदर संदीप यादव ने कहा कि अपने मुद्दे को जन आंदोलन बनाना है इसके लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। जिला कार्यकारिणी ने बिजली के खम्भों में लगभग 500 पेंटिंग कराकर यह कार्य प्रारंभ कर दिया है। अब ब्लॉक के साथियों को यह काम तहसील और कस्बों में करना है। सभी ने ध्वनि मत से इसकी सहमति दी। जिला संयोजक निधान सिंह ने सभी को अटेवा के आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की। सर्वप्रथम जुलाई माह में सभी ब्लॉकों में बैठक बुलाकर के पुरानी पेंशन से आच्छादित किए गए शिक्षकों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। 15 जुलाई से 15 सितंबर तक सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। एक अगस्त से नौ अगस्त के बीच ब्लॉक मुख्यालयों में पुरानी पेंशन जरूरी क्यों? विषय पर गोष्ठी एवं एनपीएस स्वाहा यज्ञ किया जाएगा जो तीनों तहसीलों में अलग-अलग तारीखों में संपन्न होगा। यह कार्यक्रम सभी ब्लॉक मुख्यालय में पंचायती राज विभाग के अगुवाई में संपन्न किया जाएगा। उसके बाद जिले में नवनिर्वाचित सांसदों को ज्ञापन दिया जाएगा। जनवरी-फरवरी में लखनऊ में एक जोरदार प्रदर्शन करने की रणनीति प्रदेश नेतृत्व के द्वारा तैयार की गई। संचालन महामंत्री महेन्द्र मौर्य ने किया। बैठक में असफिया मजहर, अंजू सिंह, राजकुमारी, विमर्श कुमारी, गीता, किरन, शोभा मौर्य, अन्नपूर्णा मौर्य, विजय रत्ना, प्रीति श्रीवास्तव, शशि सोनकर, अर्चना, रीना, अनुराधा, ऊषा रानी, शैलेंद्र अवस्थी, सुरेश सचान, समर जहाँ, रवि प्रकाश साहू, दीपक बीरेंद्र गौतम, स्वदेश प्रसाद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages