बारिश से पूर्व कराई जाए नाले की साफ-सफाई : सीडीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

बारिश से पूर्व कराई जाए नाले की साफ-सफाई : सीडीओ

एमआरएफ सेंटरों का जल्द पूर्ण कराएं निर्माण कार्य 

जिला पर्यावरण समिति की बैठक लेकर सीडीओ ने दिए दिशा-निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने पर्यावरण से संबंधित ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, प्रतिबंधित पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में नियमित साफ-सफाई, कूड़े का उठान समय से कराएं, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिसकी निगरानी बनाये रखने के निर्देश अधिशाषी अधिकारियों को दिये। जिन निर्माणाधीन एमआरएफ सेंटर का कार्य शेष है उसे जल्द से जल्द पूरा कराते हुए उपकरण लगाते हुए एमआरएफ सेंटर में कूड़ा

बैठक में भाग लेते सीडीओ पवन कुमार मीना व अन्य।

का निस्तारण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक जब्तीकरण अभियान में तेजी लाएं साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद कराने के लिए नागरिकों को जागरूक करें।  दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की चेतावनी भी देने के निर्देश सम्बधितों को दिए। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए नाले की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही नाले की जाली की भी सफाई कराएं। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण नियमानुसार कराएं और इसकी निरंतर निगरानी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि 2024-25 के लिए वृक्षारोपण का शासन द्वारा विभागों को पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। जिन विभागों की कार्य योजना पौधरोपण हेतु नहीं प्राप्त हुई है यथाशीघ्र अपनी कार्य योजना बनाकर दें। जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि जन जागरूकता, गंगा के किनारे वनीकरण, घाटों की साफ सफाई, पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने, दस जून को भूजल दिवस मनाए जाने, गंगा दशहरा आदि बिंदुओं की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रभागीय वनाधिकारी रामानुज त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एआरटीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, गंगा सुरक्षा समिति के शैलेन्द्र शरन सिम्पल, क्षेत्रीय रेंजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages