अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत

यादव महासभा के जिलाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच परिजनों को बंधाया ढांढस

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं आकाशीय बिजली के कहर का चार बकरियां भी शिकार हुईं हैं। सभी शवों को विधिक कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के झुरहापुर मजरे गढ़ा गांव निवासी रामकृपाल की पत्नी कैरी देवी (50) गांव के बाहर खेतों की तरफ बकरियों को चराने ले गई थी। इस दौरान करीब 4.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस पर बारिश से बचने के लिए महिला खेत किनारे खड़े पेड़ के नीचे दौड़कर जैसे ही पहुंची, तभी अचानक गरज और चमक के साथ बिजली गिरी। इस हादसे में महिला की बुरी तरह झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खेतों में चर रहीं चार बकरियों की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र

पोस्टमार्टम हाउस में खड़े यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव।

के देवलान गांव निवासी कैलाश पुत्र रामपाल (48) और 42 वर्षीय सीताराम अपने-अपने मवेशियों को लेकर चराने के लिए जंगल गए थे। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। एक साथ दो मौतों से जहां परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में शवों को देखकर मातम छा गया। इसी तरह सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अस्तुपुर गांव में अचानक बारिश के बीच गड़गड़ाहट के साथ गाज गिरने से एक 16 वर्षीय किशोरी की भी मौत हो गई। आकाशीय बिजली के कहर के शिकार इन सभी शवों को संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने घटना को दुखत बताते हुए मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनके जहां ढाढंस बंधाया वहीं शोक व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद व सरकारी सहायता दिलाने की बात कही। इस मौके पर मीडिया प्रभारी धीर सिंह यादव, वीर सिंह यादव, अजय कुमार, विनय यादव, अमित पाल, एडवोकेट अश्विनी यादव, फूल मौर्य, वीरन यादव के साथ गांव के सभी लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages