मऊ में जल संस्थान फेल, बूंद-बूंद पानी को लोग परेशान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

मऊ में जल संस्थान फेल, बूंद-बूंद पानी को लोग परेशान

टैंकर से पेयजल आपूर्ति हुई

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पंचायत मऊ में जल संस्थान की पाइपलाइन से कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। नल ठूंठ बनकर रह गये हैं। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अटल नगर के वाशिंदे बूंद- बूंद पानी को भटक रहे हैं। हैंडपंप-कुआ जवाब देने के कगार पर आ गये हैं। शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जल संस्थान कर्मियों का बर्ताव जनता से सही नहीं है। अटल नगर के अंकित त्यौंथा ने कहा कि जल संस्थान मऊ के लिपिक राजवीर सिंह का फोन रात साढे आठ बजे तक बंद रहता है। दिन में आठ बजे के बाद खुलता है। जो कर्मचारी पानी चालू करते हैं, फोन पर जवाब मिलता है कि पानी चालू है। पानी की एक बूंद भी नल में नहीं आती। राजवीर से बात करने पर कहते हैं कि लाइट नहीं थी, टंकी लोड नही थी- बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेता है। जल संस्थान की लापरवाही से लोग खासे परेशान हैं। लोगों ने कहा कि कर्मचारी दिलासा न दें। कम से कम सही जानकारी तो दें।

मऊ में टैंकर से पानी भरते लोग।

अटल नगर के राजा मिश्रा ने कहा कि पानी न आने के कारण कल देर रात नगर पंचायत मऊ में टैंकर से जलापूर्ति की गई, तब लोगों के घरों में दैनिक कार्य शुरू हो सके। इस दशा में पानी की समस्या दिन ब दिन विकराल होती जा रही है। समस्या के समाधान में मऊ जल संस्थान पूरी तरह से फेल है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages