हीट स्ट्रोक से लगातार हो रही मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 18, 2024

हीट स्ट्रोक से लगातार हो रही मौत

फतेहपुर, मो. शमशाद । भीषण गर्मी से जहा जन जीवन अस्त व्यस्त है वही गर्मी से बारह घंटे के अन्दर आधा दर्जन से अधिक लोगो की लू लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी स्व0 साधूपाल का 54 वर्षीय पुत्र इंद्रपाल सोमवार के उपरान्त तीन बजे जानवर चराने गये जंगल गये थे। तभी भीषण गर्मी व लू लगने से उसकी तबियत बिगड गयी इसकी जानकारी जब परिजनो को हुई तो तत्काल अधेड को उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में धर्मेन्द्र सिह चौहान, इंद्रजीत सिंह लोधी उर्फ कल्लू लोधी अभिषेक प्रताप सिह चौहान कई लोग मौजूद रहे वही मृतक के परिजनो को ढाढस बधाते रहे। इसी प्रकार हुसेनगंज थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी स्व0 राजाराम का 70 वर्षीय पुत्र गोबर्धन बाइक से गाजीपुर थाना क्षेत्र के डढिवा गया था शाम को बाइक से वापस गांव आ रहा था जैसे ही वह मुस्तफापुर मजरे तोफापुर के पास पहुचा अचानक चलती बाइक से चक्कर आ जाने से गिर पडा आस पास के लोगो ने उसे तत्काल इसकी जानकारी सरकारी एम्बुलेन्स को दे दी जिस पर बृद्ध को उपचार के लिए सदर

पोस्टमार्टम हाउस में मृतको को ढाढस बधाते लोग।

अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनो के अनुसार गर्मी व लू लगने से उसकी मौत हो गयी हैं इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के ब्राम्हण तारापुर निवासी स्व0 मंगली का 65 वर्षीय पुत्र चंद्रपाल सोमवार की शाम रोडवेज बस का इतंजार कर रहा था तभी अचानक तबियत बिगडने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो के अनुसार एक माह पूर्व  मृतक की पत्नी सुखरनियां मथुरा में लापता हो गई थी। जिस पर वह तीन बार पत्नी को ढूढने मथुरा गया। कल शाम वह मथुरा जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था तभी अचानक तबियत बिगड जाने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को मृतक की पहचान परिजनो ने की। जब कि थरियाव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबी हाट गांव निवासी स्व0 सीताराम का 48 वर्षीय पुत्र हरिश्चन्द्र साइकिल से इसी थाने के सेमरा गांव पुत्री के घर गया था वापस लौटते समय सुधवापुर के समीप तबियत बिगड जाने से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी मृतको के परिजनो ने मौत का कारण हीटस्टोक बताया है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages