एक जुलाई से बीएनएस बाबत दी जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

एक जुलाई से बीएनएस बाबत दी जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एडवोकेट काउंसिल ऑफ इंडिया के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एड ने एक जुलाई से आईपीसी की धाराओं में बदलाव बाबत अधिवक्ताओं को बताया कि आईपीसी की जगह अब भारतीय न्याय संहिता लागू हो जायेगी। पहले की भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारायें अब भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में बदलाव किया गया है।

 जानकारी देते अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय।

शनिवार को उन्होंने जिला अदालत के अधिवक्ताओं को बताया कि 302 की जगह 103 बीएनएस, 304(ए) की जगह 106 बीएनएस, 304(बी) की जगह 80 बीएनएस, 306 की जगह 108 बीएनएस, 307 की जगह 109 बीएनएस, 309 की जगह 226 बीएनएस, 286 की जगह 287 बीएनएस, 294 की जगह 296 बीएनएस, 509 की जगह 79 बीएनएस, 323 की जगह 115 बीएनएस, आर/डब्ल्यू 34 की जगह 3(5) बीएनएस, 149 की जगह 190 बीएनएस, 324 की जगह 118(1) बीएनएस, 325 की जगह 118(2) बीएनएस धारायें एक जुलाई से प्रभावी होंगी। इसी तरह से अन्य धाराओं के बारे में उन्होंने जानकारी दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages