रोप-वे से बचाव को एनडीआरएफ ने किया माक अभ्यास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

रोप-वे से बचाव को एनडीआरएफ ने किया माक अभ्यास

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने केबल कार (रोप-वे) आपात स्थिति पर संयुक्त अभ्यास किया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण व प्रबंधन योजना के तहत अपर जिलाधिकारी एफआर उमेश चंद्र निगम के निर्देश पर डीआईजी एनडीआरएफ मनोज कुमार शर्मा की टीम ने विभिन्न संस्थानों व हितधारकों को मजबूत बनाने को आपदा से बचाव व प्रबंधन को बडे पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण व जागरूकता अभियान चला रही है। शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव को स्कूलों में स्कूल सुरक्षा व प्रशिक्षण दे रही है। देश में पिछले वर्ष झारखंड के देवघर स्थित त्रिकूट रोप-वे हादसे के मद्देनजर 11 एनडीआरएफ वाराणसी टीम ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सभी

 माक अभ्यास करती एनडीआरएफ।

केबल कार रोप-वे टीम व सम्बंधित जिला प्रशासन के साथ संयुक्त मॉक अभ्यास कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को उप कमांडेंट संतोष कुमार की देखरेख में टीम कमांडर इं रामयज्ञ शुक्ला व रेस्क्यू टीम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रोप-वे टीम के साथ मॉक अभ्यास किया। लक्ष्मण पहाड़ी में केबल कार जमीन से 90 फीट ऊंचाई पर किसी तकनीकी समस्या से रोप-वे रूकने पर कार के अंदर फंसे यात्री को बचाया। मॉक अभ्यास में एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, लक्ष्मण झूला रोप-वे के कर्मचारी, पुलिस विभाग, वन विभाग, फायर विभाग, पर्यटक विभाग के कर्मचारी तथा जनता की मौजूदगी में किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages