बारिश में जलभराव से निजात की पालिका ने शुरू की कवायद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 6, 2024

बारिश में जलभराव से निजात की पालिका ने शुरू की कवायद

कई स्थानों पर नाले एवं नालियों की हो रही सफाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है और कुछ ही दिनों में मानसून उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी दस्तक दे देगा। बारिश में होने वाले जलभराव से आमजन को निजात दिलाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। शहर क्षेत्र के कई स्थानों पर नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बताते चलें कि शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने बैठक करके बारिश से पहले नाला एवं नालियों की सफाई कराने का फरमान जारी किया था। फरमान पर अमल करते हुए पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्या एवं ईओ समीर कुमार कश्यप की देखरेख में नाले एवं नालियों का सफाई अभियान युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। सफाई विभाग के कर्मचारियों ने शहर के बाकरगंज से लेकर रामगंज पक्का तालाब, ज्वालागंज में बरदानी सिंह के आवास से लेकर पूर्व विधायक आनंद सिंह लोधी के आवास तक एवं रोडवेज बस स्टाप जीटी रोड के दोनों ओर नाले की सफाई का कार्य किया जा रहा

ज्वालागंज में नाले की सफाई करते पालिका कर्मी।

है। नाले का पानी रोक कर जहां सिल्ट निकाली जा रही है वहीं इस सिल्ट के ढेर को सूखने के बाद फुटपाथ से साफ किया जाएगा। जिससे नाले में यह दोबारा न जा सके। इस विषय पर ईओ समीर कुमार कश्यप ने बताया कि बारिश से पहले शहर क्षेत्र के सभी नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े। उन्होने मुख्य मार्गों के दुकानदारों का भी आहवान किया कि कचरे को नाले एवं नालियों में न डालें। कचरे को पालिका कर्मियों के साथ ही सफाई वाहन को देने का काम करें। तभी यह अभियान सफल हो सकेगा। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मो. हबीब के अलावा क्षेत्रीय सफाई नायक भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages