आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मावकाश दिए जाने की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 1, 2024

आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मावकाश दिए जाने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपकर भीषण गर्मी के दौरान परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों में भी ग्रीष्मावकाश दिए जाने की मांग की। संघ की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर ने जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र ज्यादातर प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय व अन्य सरकारी स्थानों पर संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालय, जूनियर विद्यालय व अन्य विद्यालय गर्मी की छुट्टी में बंद हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में अभिभावक, बच्चे भेजने से मना करते हैं। केंद्र में किसी

डीएम को पत्र देने जातीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां।

प्रकार के गर्मी, धूप व लू से बचाव के कोई संसाधन नहीं है। जिससे बच्चों की रक्षा की जा सके। मांग किया कि समस्या को ध्यान में रखते हुए एक जून से बीस जून तक आंगनबाड़ी केंद्रो में पूर्व की भांति 3-6 वर्ष के बच्चों को अवकाश प्रदान किया जाए। यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे, टीकाकरण, गृह भ्रमण, वजन, पोषाहार का वितरण आदि गतिविधियां, विभागीय अन्य सरकारी कार्य कार्यकत्री द्वारा किए जाते रहेंगे। इस मौके पर अर्चना वर्मा, संगीता सिंह, नीलम वर्मा, मंजू देवी, कुसुमा देवी, आशा देवी, सुमित्रा देवी, सुधा देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages