नए कानूनों के विरोध में आज से क्रमिक अनशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

नए कानूनों के विरोध में आज से क्रमिक अनशन

मंडल के अधिवक्ता संघ अध्यक्ष और महासचिवों की हुई बैठक

संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे अधिवक्ता, मुहिम का किया शंखनाद

बांदा, के एस दुबे । आगामी पहली जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ का आंदोलन जारी है। गुरुवार को चित्रकूटधाम मंडल के जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्षों और महासचिवों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कहा गया कि संघर्ष को मुकाम तक ले जाने की रणनीति के तहत चलना होगा। पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह के नेतृत्व में जयकरण सिंह वर्मा पूर्व महासचिव, रीना कनौजिया, साधना सिंह, कमल सिंह, गणेश प्रसाद सोनी, दिनेश कुमार आदि अधिवक्तागण शुक्रवार सुबह नौ बजे क्रमिक अनशन में बैठकर धरना देंगे। कहा गया कि इन विसंगत कानूनों को पहली जुलाई से न लागू किए जाने का जनजागरण करसरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। शुक्रवार को जिला धिवक्ता संघ के सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहकर क्रमिक अनशन को तीव्र गति प्रदान करने का काम करेंगे।

बैठक के दौरान मौजूद अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी

विरोध प्रदर्शन कर आज ज्ञापन देंगे कांग्रेसी

बांदा। नीट-यूजी में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्र दुबे लालू ने यह जानकारी दी। कहा गया कि नीट परीक्षा में जमकर धांधली की गई है। बिहार, गजरात और हरियाणा में गिरफ्तारियों से संगठित भ्रष्टाचार स्पष्ट हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages