लोकल फाल्टों के नाम पर न गुल रखी जाए बिजली : विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 20, 2024

लोकल फाल्टों के नाम पर न गुल रखी जाए बिजली : विधायक

भूरागढ़ व पीलीकोठी में तैनात अवर अभियंताओं पर कार्रवाई के निर्देश

बांदा, के एस दुबे । सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बिजली संकट को देखते हुए शहर के सभी बिजली सब स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता व अधिशाषी अभियंता को बुलाकर बिजली आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दो अवर अभियंताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता को निदेशित किया है। बुधवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी ने चिल्ला रोड विद्युत सब-स्टेशन व पीली कोठी सब-स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। नगर में फाल्ट के नाम पर हो रही बिजली कटौती पर तत्काल प्रभाव से विराम लगाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता नगरीय को सख्त चेतावनी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सदर विधायक ने दोनों विद्युत सब-स्टेशनों की लॉग सीटों की खुद जॉच की गयी। इन सब-स्टेशनों से नगर के विभिन्न फीडरों में होने वाली विद्युत आपूर्ति के समय का बारीकी से अध्ययन किया। सभी विद्युत अधिकारियों को सरकार की मनसा के अनुरूप मण्डल मुख्यालय के सभी फीडरों में 24 घण्टें अपूर्ति के लिए निर्देशित किया। सदर विधायक ने अवर अभियन्ताओं

सब स्टेशन में बातचीत करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

द्वारा जनता का फोन ना उठाने व कार्य में लापरवाही करने पर पीली कोठी सब-स्टेशन व भूरागढ़ सब-स्टेशन में तैनात अवर अभियंता सवींद्र पटेल व विवेक सिंह के खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही हेतु मुख्य अभियंता को निर्देश दिये। विधायक ने अधिशाषी अभियन्ता को स्पष्ट निर्देश दिये कि लोकल फाल्टों के नाम पर नगर की विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाये, जनता द्वारा की गयी शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो तथा नगर में तैनात सभी अवर अभियन्ता आमजनमानस का फोन उठाये एवं उनसे संवाद स्थापित रखें। इस मौके में मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नीरज त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, मनीष रैकवार, लखन कुशवाहा, सचिन मिश्रा, शैलेन्द्र वर्मा, यश राज, अभिनव गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages