सीएचसी ले जाते समय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 10, 2024

सीएचसी ले जाते समय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़

बीसी संचालक के साथ की थी लूट, एक लाख नगद व तमंचा-कारतूस बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक लाख नगद तमंचा कारतूस लूट में इस्तेमाल बाइक और बैंक के कागजात भी बरामद हुआ। मेडिकल कराने लेकर जा रही पुलिस की रायफल छीनकर बदमाश ने पुलिस पर तानी थी। बता दें कि थाना क्षेत्र के ही औरेई निवासी 30 वर्षीय अतुल कुमार तिवारी असोथर थाने के सातों धरमपुर में एसबीआई की टाइनी शाखा संचालित करता है। वह 27 मई की सुबह एसबीआई थरियांव स्थित मेन ब्रांच से टाइनी शाखा के लिए कैश लेकर जा रहा था। रास्ते में बरियापुर मोड के पास पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने अतुल को बाइक ओवर टेक कर घेर लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया था। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की वारदात से हड़कंप मच गया था। वारदात के दूसरे दिन एडीजी भानू भाष्कर और आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की थी। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती रहे बीसी संचालक का हाल जानने अधिकारी पहुंचे थे। थाना थरियांव व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कोर्रा सादात मोड के पास से विनोद पासवान पुत्र रघुनाथ पासवान निवासी अहिमात मजरे जानिकपुर व सबी पुत्र कैलाश पासवान निवासी टीकर थाना असोथर को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया इनके निशानदेही पर  अभियुक्त अनिल पासवान को उसके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से उनकी निशानदेही लूट से संबंधित नगद 102000 रूपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूश 315 बोर, लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल आदि बरामद किया गया। 

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस।

27 मई को थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को प्रातः पुलिस हस्वा सीएचसी मेडिकल के लिए ले जा रही थी जहां उनमें एक अभियुक्त पेशाब करने के बहाने नीचे उतरा और पुलिस की राइफल छीन कर उन पर तान दी। आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हुआ है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि उक्त बदमाशों के कब्जे से नगदी, खरीदे गए मोबाइल व बाइक बरामद कर ली। इनमें एक अभियुक्त फरार है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी- उदय शंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages