एसपी से मांग- कानून व्यवस्था करें दुरुस्त: सपा जिलाध्यक्ष - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

एसपी से मांग- कानून व्यवस्था करें दुरुस्त: सपा जिलाध्यक्ष

एसपी को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंटकर सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। वाहन जांच के नाम पर अवैध वसूली रोकी जाये। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष ने प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक से भेंटकर सौंपे ज्ञापन में कहा कि थाना मऊ में रामलखन निषाद की पुत्री रंजना देवी ने आत्महत्या से पहले 25 फरवरी को छेडखानी की थाने में शिकायत की थी। पांच माह तक कोई कार्यवाही न होने से रंजना ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या बाद पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। मृतका के पिता व मां की थाने में पिटाईकर मोबाइल फोन तोड दिया। दूसरी घटना कोतवाली कर्वी में 16 जून को रेलवे स्टेशन में घंटों युवकों से मारपीट दौरान किसी पुलिस कर्मी के न पहुंचने से शानू पुत्र इश्तियार मानिकपुर की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। खुलासा के नाम पर पुलिस लीपापोती कर रही है। तीसरी घटना कोतवाली कर्वी के पाही के मो दानिश उर्फ दन्ना के घर अप्रैल में चोरी हुई थी। दो माह बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। कर्वी कोतवाली के दरोगा राहुल पाण्डेय ने उल्टा पांच हजार रुपये ऐंठ लिये। इसका आडियो मौजूद है, कोई कार्यवाही नहीं हुई।

 एसपी को ज्ञापन देने जाते सपा नेता।

सपा नेताओं ने एसपी से कहा कि बीते सप्ताह बहिलपुरवा थाने के मडैयन गांव में सधुवा चमार की संदिग्ध मौत पर थानाध्यक्ष ने कोई कार्यवाही नहीं की। मृतक के परिजन बार-बार कह रहे हैं कि स्वाभाविक मौत नहीं है। पीएम रिपोर्ट में चोंट बताई है। सपा नेताओं ने कहा कि जिले के थानों में तैनात थानाध्यक्ष जनता से सीधे मुंह बात नहीं करते। सभी थानों में दलाल अवैध वसूली का गोरखधंधा चला रहे हैं। सवेरे छह बजे से देर रात तक धनुष चैराहे में चालान के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने एसपी से मांग किया कि जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त कर घटना होने से पहले रोकने के प्रयास किये जायें। थानों में साफ-सुथरी छवि के लोगों की तैनाती की जाये। ई-रिक्शा, आटो रिक्शा का चालान बन्द किया जाये। प्रतिनिधि मंडल में जिला महासचिव सत्यनारायण पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, मो गुलाब खां, सीताराम कश्यप, उमाकान्त यादव आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages