मऊ नगर पंचायत को लूट रहे अध्यक्ष-चहेते ठेकेदार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 29, 2024

मऊ नगर पंचायत को लूट रहे अध्यक्ष-चहेते ठेकेदार

वार्ड मेम्बर ने लगाये गम्भीर आरोप

जमकर हो रही कमीशनखोरी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की नवगठित नगर पंचायत मऊ में विकास कार्यों के नाम पर ठेकेदारों की मनमानी से गुणवत्ताविहीन कार्य हो रहे हैं। नगर पंचायत के विकास कार्यों में ठेकेदार मनमानी कर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। शनिवार को नगर पंचायत मऊ के कार्यों की पोल लोगों ने खोली। वार्ड-1 अंबेडकर नगर में रामबाबू आरख के घर से राजा चमार के घर तक बन रही सीसीरोड व नाला निर्माण में धांधली की जा रही है। रामबाबू के घर से गुलशन के घर तक सीसीरोड तो बनी है, लेकिन नाला निर्माण नहीं कराया। रामशरीफ बाबूजी के घर से राजा चमार के घर तक सीसीरोड व नाला निर्माण में सीसीरोड व नाला निर्माण सरकारी हैंडपंप तक हुआ है। गोली मास्टर के घर से राजा चमार के घर तक नाला निर्माण व सीसीरोड भूमिधर के रोकने के बाद भी काम हो रहा है। ये नाला व सीसीरोड रामबाबू आरख के घर से राजा चमार के घर तक प्रस्तावित है। बीच में अवरोध होने से निर्माण नहीं हो पा रहा। इस नाला निर्माण व सीसीरोड निर्माण में ठेकेदार ने खूब मनमानी की है। पुरानी सीसीरोड

 एसडीएम से शिकायत करता ग्रामीण।

के ऊपर नई सीसीरोड बनाकर सरकारी धन का बंदरबांट की तैयारी है। नगर पंचायत के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। नाला व सीसीरोड निर्माण बाबत लोगों व पूर्व जिला पंचायत सदस्य/उप्र कांग्रेस के सदस्य निर्मल भारतीय ने एसडीएम मऊ को सौंपे ज्ञापन में सीसीरोड व नाला निर्माण की मांग की है। लोगों ने बताया कि रास्ते का निर्माण पहले प्रधान-सचिव ने कराया था। भूमिधर को पैसे भी दिये थे, तब निर्माण हुआ था। नवगठित नगर पंचायत के बाद रास्ते के पुनः निर्माण में भूमिधर कार्य नहीं कराने दे रहा। नगर पंचायत के वार्ड-6 आदर्श नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार की मिलीभगत से मानकविहीन कार्य हुए हैं। समय से पहले ही टूटने लगे हैं। नगर पंचायत के वार्ड-6 आदर्श नगर के वार्ड मेम्बर रामसागर मिश्रा ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कराये कार्यों की जांच की मांग की है। वार्ड मेम्बर ने बताया कि वार्ड-6 आदर्श नगर में नगर पंचायत कार्यालय से भट्ठा रोड तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण में अध्यक्ष व ठेकेदार ने मनमानी की है। निर्माण कार्य एक साल पहले धंस चुका है। निर्माण कार्य की लागत 27 लाख रुपये थी, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये। रामसागर मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार की मिलीभगत से 14 वार्डों में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है। नगर पंचायत मंडौर गोल चैराहे पर हो रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। सीसीरोड व नाला निर्माण के कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष ने चहेते ठेकेदारों को दिया है। ये मनमानी ढंग से कार्य कराकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे हैं। नगर पंचायत मऊ अध्यक्ष अमित द्विवेदी ने सगे साले गुल्लू त्रिपाठी को ज्यादातर कार्य दिये हैं। फुग्गुल बेलौंहा व विवेक बेलौंहा को कार्य दिये जा रहे हैं। ये दोनों ठेकेदार विधायक के रिश्तेदार हैं। नगर पंचायत के चहेते ठेकेदारों में बहादुर शेख (चच्चा) व राघवेंद्र सिंह के छोटे लड़के भी शामिल हैं। ये नगर पंचायत के कार्य मानकविहीन कराकर सरकारी धन हडपने में माहिर माने जाते हैं। नगर पंचायत मऊ के नींबी तिराहे पर सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा है। नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से तालाब के भीटे को खाली नहीं करा रहे। भीठे में बोर कराकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है। तालाब के गाटा संख्या 61, 62 व 63 में अवैध कब्जा है। नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ तालाब की भूमि को खाली नहीं करा रहे। लेखपाल भी मनमानी करते दिख रहा है। लेखपाल अरबाज सिद्दीकी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त नहीं करा रहा। अवैध कब्जाधारक मनमानी कर रहे हैं। नगर पंचायत के बईसा तालाब में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। सुंदरीकरण में बड़ा भ्रष्टाचार देखने को मिल सकता है। नगर पंचायत मऊ में गौशाला नव निर्माण में तिलौली गांव में चयनित भूमि में निर्माण होना है। धन आ चुका है, गौशाला निर्माण कार्य में अध्यक्ष व ईओ चहेते ठेकेदार को देकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने की तैयारी किये हैं। लोगों ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष की पत्नी मऊ गांव की प्रधान रही है, विकास कार्यों में लीपापोती किया था।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages