डीएम ने की पचास लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 25, 2024

डीएम ने की पचास लाख से अधिक लागत के कार्यों की समीक्षा

सीएडडीएस एक्सईन की गैरहाजिरी पर कारण बताओ नोटिस

स्वास्थ्य-पुलिस विभाग के कार्य समय से न कराने पर ब्लैक लिस्ट करने की धमकी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पचास लाख से ज्यादा के निर्माण कार्यों बाबत कार्यदायी संस्थाओं यूपीपीसीएल, आवास विकास परिषद बांदा, वन विभाग, उप्र सिडको, उप्र पुलिस आवास निगम, लोनिवि प्रांतीय खंड, लोनिवि निर्माण खंड बांदा, राज्य सेतु निगम, सीएडडीएस जल निगम यूनिट बांदा, सीएडडीएस यूनिट वाराणसी आदि को निर्देश दिये कि शासन से टाइमलाइन अनुसार कार्य करायें। मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अभिषेक आनन्द ने अंतर्राज्यीय/अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोलेन गेट व प्रकाश व्यवस्था कार्य प्रगति बाबत अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को निर्देश दिये कि अपूर्ण कार्य जल्द पूरे करायें। वहां से मलबा हटाकर सफाई कराकर ब्रेकर हटायें। जिले में बन रहे सर्किट हाउस निर्माण प्रगति बाबत एक्सईएन को निर्देश दिये कि बिजली फर्नीचर का स्टीमेट शासन को भेजें, ताकि मंजूरी मिलते ही जल्द कार्य पूरा हो सके। राज्य सेतु निगम के कार्यों बाबत कहा कि अधूरे कार्य साइन बोर्ड, पेंटिंग कराकर नये फोटोग्राफ समेत अपलोड करायें। एक्सईएन सीएडडीएस के गैरहाजिर रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

दिये। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के कार्य समय से न कराने पर ब्लैक लिस्ट करने की धमकी दी। कार्यदायी संस्था व ठेकेदार पर मामला दर्ज कराने की चेतावनी दी। कहा कि प्रोजेक्ट मैनेजर कार्य योजना भेजें, कब तक कार्य पूरा होगा। सीएडडीएस जल निगम के निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद बाबत कहा कि राजकीय पुस्तकालय के लिए रास्ता छोड़ें। यूपीपीसीएल के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर पर्यटन विकास कार्य बाबत कहा कि बिजली कनेक्शन कराकर गेट में प्रकाश व्यवस्था करायें। रामघाट व शिवरामपुर तिराहा तक पथ प्रकाश व जनरेटर व्यवस्था बाबत कहा कि कार्य पूरा हो गया है। नगर पालिका परिषद को हैंडओवर करायें। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग स्थित कुंड का सुन्दरीकरण रेलिंग, लाइटिंग कार्य पूरा करायें। कुंड में अलग से बोरिंग करायें, ताकि पानी की समस्या न हो। अमृत सरोवर के तहत राणन तालाब  कर्वी सुन्दरीकरण बाबत कहा कि अच्छे से लाइटिंग व पौधरोपण करायें। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जो टेंडर नहीं हुए, जल्द शुरू करायें। निर्देश दिये कि शासन की मंशानुसार कार्यों में गुणवत्ता हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीडीओ श्रीमती अमृतपाल कौर, सीएमओ भूपेश द्विवेदी, डीएफओ नरेंद्र सिंह, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, सीएमएस श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, सीओ सिटी राजकमल, सीबीओ सुभाष चंद्र, बीएसए लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages