एनसीसी बटालियन का ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

एनसीसी बटालियन का ब्रिगेडियर ने किया वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण

विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन कर बटालियन की कार्यप्रणाली को सराहा 

फतेहपुर, मो. शमशाद । 60 यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण शनिवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यूएस कान्डिल ने किया। उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन कर बटालियन की कार्यप्रणाली को सराहा। ब्रिगेडियर यूएस कान्डिल ने बटालियन की व्यवस्था देखकर बताया कि 60 यूपी बटालियन एक व्यवस्थित यूनिट है। उन्होने कहा कि इसकी श्रेष्ठता बनाए रखने की आप सबकी जिम्मेदारी है। ग्रुप कमांडर ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान बटालियन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन किया। कमांडर के आगमन पर कैडेटों ने सबसे पहले गार्ड ऑफ आनर देकर उनका सम्मान किया तत्पश्चात कैडेट्स ब्रीफिंग,

कार्यक्रमों का अवलोकन करते ब्रिगेडियर यूएस कान्डिल।

कमान अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग, स्टोर एवं पीआई लाइन का निरीक्षण अथवा एनसीसी अधिकारी व कैडेट्स का संबोधन जैसे कार्यक्रमों में ग्रुप कमांडर ने हिस्सा लिया और बटालियन की समस्त कार्य प्रणाली की सराहना की। कैडेटों के साथ बटालियन परिसर में पथ-प्रदर्शन व प्रेरणादायक वार्तालाप के समय भविष्य में ऊंचे लक्ष्य निर्धारण हेतु प्रेरणा देकर मार्गदर्शन किया। एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कमांडर ने बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्रमबद्धता और नियमित अभ्यास अनिवार्य है। साथ ही सफलता के तीन आयाम प्रेरणा, प्रतिभा व परिश्रम को आवश्यक बताया। वार्षिक प्रशासनिक कार्यक्रमों के सफल निरीक्षण का श्रेय बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल बृजेश पठानिया व बटालियन के समस्त स्टाफ व कैडेट्स को दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages