चोक नाले बरसात में बन सकते जलभराव की बड़ी वजह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 2, 2024

चोक नाले बरसात में बन सकते जलभराव की बड़ी वजह

सीडीओ के निर्देश के बाद भी नगर पालिका ने नहीं शुरू की सफाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के गंदा पानी निकालने के लिए बनाए गये नाले चोक होने की कगार पर है। बरसात के मौसम मे यह नाले शहर में जलभराव की अहम वजह बन सकते है। आईटीआई रोड, द्विवेदी रेस्टोरेंट के निकट से निकलने वाले नाले से होकर शहर के दक्षिणी भाग का गंदा पानी आता है जो कि गढ़ीवा से होते हुए बड़े पुल के निकट नाले से मिलता है। बरसात में होने वाली जलभराव की समस्या को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में नगर पालिका को बारिश से पहले नाले नालियों की सफाई आदि कराये जाने का पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है

चोक नाले का दृश्य।

लेकिन लचर व्यवस्था के तहत पालिका द्वारा अभी तक सफाई अभियान शुरू नही किया गया जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश है। लोगो का कहना रहा कि शहर के अलग अलग हिस्सों में भी नालों की समुचित सफाई न होने से जलभराव व गंदगी रहती है। बड़े नालों की समय से सफाई न होने की वजह से सिल्ट जम गई है। जलकुंभी व घास की वजह से नाला का क्षेत्र सिमट गया है। मानसून आने में अधिक समय नही है यदि चोक नालों की जल्द सफाई नही की गई तो बरसात में शहर में होने वाले जलभराव की समस्या बढ़ सकती है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages