लायर्स यूनियन ने नये कानूनों का जताया विरोध - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 25, 2024

लायर्स यूनियन ने नये कानूनों का जताया विरोध

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आल इंडिया लायर्स यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य का रुद्र प्रसाद मिश्र एड की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने जुलूस की शक्ल में जिला कचहरी से तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां एसडीएम सदर को सौंपे ज्ञापन में एक जुलाई से लागू होने वाले तीनों कानूनों का विरोध जताया है। मंगलवार को आल इंडिया लायर्स यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य का रुद्र प्रसाद मिश्र एड की अगुवाई में एक जुलाई से लागू होने वाले तीनों कानूनों के खिलाफ एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नये कानूनों में कई अपराध के लिए अधिकार क्षेत्र वाली अदालतों व दंडों में काफी बदलाव हैं। नये कानून के तहत मेट्रो पोलिटन मजिस्टेªट को समाप्त कर दिया है। दुर्भाग्य से अभी तक आवश्यक अधिकार क्षेत्र वाली अदालतें नहीं बनाई गईं। नये कानून में सभी

 एसडीएम को ज्ञापन सौंपते लायर्स यूनियन के सदस्य।

अपराधों के लिए बिना दिशा-निर्देश के इलेक्ट्रानिक ट्रायल की अनुमति है। पर्याप्त बुनियादी ढांचा विकसित नहीं किया। न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व पैरालीगल अधिकारी को प्रशिक्षित नहीं किया। पुलिस/जांच एजेंसी, न्यायिक अधिकारी मौजूदा कानूनों को अचानक बदलकर नये कानून अपनाने को तैयार नहीं हैं। एक सदी से चले आ रहे कानूनों को समाप्त करना उचित नहीं है। जांच दौरान कम्प्यूटर/डिवाइस जब्त करने से पहले इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों से छेडछाड/हेरफेर के खिलाफ कोई सुरक्षा नहीं है। इस बाबत विरोध जताया। इस मौके पर अधिवक्ता अमित यादव, आनंद कुमार मिश्र, शिवशंकर कुशवाहा, विनोद पाल, शशिभूषण पाल, अजय सिंह, रामशंकर मिश्र आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages