तीन दर्जन गांवों को मिलेंगी बिजली संकट से निजात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 15, 2024

तीन दर्जन गांवों को मिलेंगी बिजली संकट से निजात

बिजनेस प्लान योजना के तहत खुरहंड पावर स्टेशन की बदली जा रहीं मशीनें

फाल्ट और अन्य परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, विधायक सदर का प्रयास रंग लाया

बांदा, के एस दुबे । आए दिन फाल्ट हो जाने और मशीनें फुंक जाने की वजह से खुरहंड पावर स्टेशन से होने वाली बिजली आपूर्ति लड़खड़ा जाती थी। लेकिन अब बिजनेस प्लान योजना के तहत खुरहंड पावर स्टेशन की मशीनों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे पावर स्टेशन से जुड़े तकरीबन तीन दर्जन गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली संकट से निजात मिलेगी और निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने खुरहंड पावर स्टेशन से होने वाली बिजली आपूर्ति में फाल्टों और मशीनें जलने की समस्या को गंभीरता से लिया था। उन्होंने बिजनेस प्लान योजना के तहत खुरहंड पावर स्टेशन की मशीनें बदले जाने आदि कार्यों को शामिल कराया था। उनका प्रयास रंग लाया। भेजे गए प्रस्ताव के सापेक्ष शासन द्वारा इन सभी प्रस्तावों को बिजनेस प्लान योजना में सम्मिलित करते हुये इनकी स्वीकृति शासन स्तर पर दे दी गयी है। बिजली ववीााग द्वारा खुरहंड पावर

खुरहंड में स्थित विद्युत उपकेंद्र

स्टेशन में जर्जर मशीनों और पैनलों को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खुरहण्ड पावर स्टेशन से निकलने वाले मनीपुर फीडर, अर्जुनाह फीडर व खुरहण्ड स्टेशन फीडर की मशीनों को बदला जा रहा है। इन मशीनों व पैनलों के बदल जाने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में तेजी से सुधार होगा और फाल्टों व मशीनों के फुंकने का सिलसिला खत्म होगा। इससे खुरहंड पावर स्टेशन से ग्राम तिन्दवारा, बडोखर, मनीपुर, पडुई, गंछा, सोहाना, छिबाॅव, नाई, दुरई माॅफी, सरस्वाह, शिवहद, डोगरी, तेरा पतौरा, तकुली समेत लगभग तीन दर्जन गाॅवों को निर्बाध तरीके से बिजली आपूर्ति शुरू हो सकेगी। समस्त ग्रामवासियों में इन मशीनों, पैनलों के बदले जाने से खुशी की लहर है। क्षेत्रीय लोगों ने सदर विधायक के प्रयास की सराहना की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages