नीट परीक्षा रद्द करते हुए कराई जाए सीबीआई जांच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

नीट परीक्षा रद्द करते हुए कराई जाए सीबीआई जांच

समाजवादी छात्र सभा ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । नीट यूजी परीक्षा को रद्द किए जाने और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराए जाने के लिए समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा कि नीट परीक्षा में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार किया गया है। नीट यूजी परीक्षा के आयोजन व परिणाम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता व भ्रष्टाचार सामने आया है। एनटीए नीट यूजी परीक्षा की प्रक्रिया व परिणाम की शीघ्र सीबीआई जांच कराई जाए। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोकसभा परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते सपा छात्रसभा पदाधिकारी

अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं। इसमें यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं। नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम के बारे में अभ्यार्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टापर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़ियां हुई हैं, उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। समाजवादी छात्रसभा मांग करती है कि फिर से परीक्षाएं कराई जाएं, जिससे छात्रों का हित हो सके। इस दौरान साकिब हाशमी, दिव्यांशू, अंकित कुमार, कपिल सिंह, पंकज यादव, कृपा, यशवंत सिंह यादव, साजिद अली आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages