नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस में उबाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस में उबाल

राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी निर्देश पर प्रदेश  कांग्रेस के आवाहन पर पूरे देश में नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में कचहरी पार्क से कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर धनुष चौराहा होते हुए पटेल तिराहा से तहसील परिसर पहुंचकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। मांग किया कि जिस तरह से गरीब, किसान, मध्य वर्गीय बच्चों के साथ परीक्षाओं में खिलवाड़ हो रहा है, पेपर लीक हो रहे हैं- कांग्रेस निंदा करती है। मांग किया कि नीट परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द कर नये सिरे से परीक्षा कराई जाये। जुलूस में कांग्रेसी शिक्षामंत्री इस्तीफा दो, छात्रों को न्याय दो- के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस की पूर्व

 प्रदर्शन करते कांग्रेसी।

प्रत्याशी रंजना बरातीलाल पांडे ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार छात्रहित के मुद्दे उठा रहे हैं। छात्र- अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं। तानाशाह सरकार छात्रों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है, छात्रों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हर परीक्षा में पेपर लीक हो रहे हैं। जो बच्चे मेहनत करते हैं, वे रह जाते हैं। जो शासन-सत्ता से जुड़े होते हैं, वे पेपर लीक से मेहनती बच्चों का हक छीन लेते हैं। उप्र पुलिस परीक्षा हो या अन्य कोई परीक्षा, सब में यही हो रहा है। नौजवान रोजगार को परेशान है, महंगाई चरम पर है। कांग्रेस मांग करती है कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए नीट परीक्षा तत्काल रद्द कर नये सिरे से कराई जाये। चेताया कि ऐसा न होने पर कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बडे आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, शिव गुलाम वर्मा, चुनबाद प्रसाद, कालीचरण राजपूत, तीरथ सिंह, राजेश सिंह, सविता पाल, नीरू गुप्ता, महेंद्र सिंह, यमुना शुक्ला, प्रशांत गुप्ता, शिवशंकर खंगार, दिवाकर त्रिपाठी, रामेश्वर गौतम, महेंद्र निषाद, आशीष मिश्रा, सर्वेश सिंह, निशांत सिंह, केदारनाथ त्रिपाठी, रामनिवास सिंह, उद्धव विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, अजीत शुक्ला, अरुणेंद्र मिश्रा, अजीत मिश्रा, रामस्वरूप सिंह, अजय सिंह, पवन कुमार रैकवार, अर्जुन कुमार, चंद्रकली, लवकुश केसरवानी, सूर्यभान आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages