नीट परीक्षा में धांधली पर सपा छात्रसभा ने फूंका सरकार का पुतला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

नीट परीक्षा में धांधली पर सपा छात्रसभा ने फूंका सरकार का पुतला

जांच की उठाई मांग

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में नीट परीक्षा में हुई धांधली व भ्रष्टाचार को लेकर परीक्षा रद्द न करने पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। इस्तीफे की मांग समेत नीट परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है। शुक्रवार को समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में सपाइयों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा में 23 लाख विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। नतीजे में सैकड़ों अभ्यर्थियों के सौ फीसदी नंबर हैं। एक ही परीक्षा केंद्र से कई लोगों के एक साथ सौ फीसदी नंबर आना बड़ी धांधली की ओर संकेत करता है। देश के युवाओं का परीक्षाओं से विश्वास खोने लगा है। भाजपा सरकार में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसका पेपर लीक न हुआ हो। ये भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना आम बात हो गई है। छात्रों व नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी संदेह के घेरे में है। इस भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

 प्रदर्शन करते सपा छात्रसभा के लोग।

इस मौके पर अभिलाष यादव, कुशल यादव, सुनील, मुकेश कोटार्य, डा संजय कुमार, मोहन प्रजापति, महेश यादव, रावेन्द्र, राजकुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, मोहम्मद अहद, मो रेहान खां, शिवम ओझा, राधे, धर्मेंद्र गुप्ता, रजित सिंह, योगेंद्र सिंह, धीरज कोटार्य, अजय, आशू यादव, रोहित पटेल, सूरज सिंह समेत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages