धूमधाम से मनाया गया एवीबीपी 76 वां स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 9, 2024

धूमधाम से मनाया गया एवीबीपी 76 वां स्थापना दिवस

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस व स्थापना दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में किया पौधरोपण

फतेहपुर, मो. शमशाद  । असोथर नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई द्वारा 76 वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। नगर के असोथर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में एक दर्जन फल व छायादार पौधों को रोपित किया गया। विद्यालय के छात्रों के मध्य एक संगोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 1949 में तत्कालीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बलराज मधोक द्वारा राष्ट्र के भविष्य निर्माण को लेकर किया गया था। उनके द्वारा बताए गए मार्ग सूक्ति, ज्ञान, शील, एकता, की छात्रों में

स्थापना दिवस पर दीप प्रज्जवलित करते पदाधिकारी।

अभिरुचि पैदा करते हुए राष्ट्र को सशक्त बनाने को लेकर किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित नगर इकाई अध्यक्ष विनीत तिवारी बॉबी द्वारा एबीवीपी के इतिहास विकास पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम समापन व प्रारंभ में राष्ट्रीय नारो से परिसर गूंजता रहा। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों द्वारा भारत माता की जय का उद्घोष अविरल रूप से चलता रहा। बाद में विद्यालय परिसर में बेल, कदम, चितवन के एक दर्जन पौध रोपण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दायित्वधारियों कार्यकर्ताओं विद्यालय परिवार व छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। इस मौके पर एपीएस स्कूल के प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य आशीष द्विवेदी, एवीबीपी नगर मंत्री आर्यन तिवारी, नगर सहमंत्री प्रतीक शुक्ल, वैभव प्रताप सिंह, आर्यन मिश्रा, मनीष राज सविता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages