स्थानांतरित बीएसए को विदाई देकर नए का किया स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

स्थानांतरित बीएसए को विदाई देकर नए का किया स्वागत

शिक्षकों ने बीएसए के कार्यकाल को जमकर सराहा

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में बुधवार को नावागंतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री भारती त्रिपाठी का स्वागत एवं स्थानांतरित बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह को सभी शिक्षकों ने माला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर जिले से विदाई दी। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्या आरती गुप्ता ने शिरकत की। सर्वप्रथम सभी शिक्षकों ने मिलकर स्थानांतरित बीएसए पंकज सिंह को भारी-भरकम माला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर विदाई दी। उपस्थित शिक्षकों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसए पंकज सिंह का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। उन्होने शिक्षकों की समस्याओं को

स्थानांरित बीएसए को माला पहनाकर विदाई देते शिक्षक।

लेकर कई अहम निर्णय लिए। उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। उधर नवागंतुक बीएसए सुश्री भारती त्रिपाठी का भी शिक्षकों ने स्वागत करते हुए शिक्षक हितों में कार्य किए जाने की इच्छा जाहिर की। नवागंतुक बीएसए ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। विद्यालयां को निपुण बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मान सिंह यादव ने किया। इस मौके पर वित्त लेखा अधिकारी प्रवीण यादव, तेलियानी ब्लॉक अध्यक्ष लाल देवेंद्र सिंह के अलावा शिक्षकों में मनोज कुमार, जगदीश सिंह, गौरव सैनी, राजीव उमराव, चंद्र कुमार सोनी, हेमंत यादव, बृजेश यादव, अनिल कुमार मौर्या, मुकेश कुमार मौर्या, नलनीश मिश्रा, राजेंद्र सैनी, प्रेम प्रकाश सिंह, अजय कुमार, राजीव कुमार सिंह, अनुराग यादव, धीरू यादव भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages