डीएम-एसपी ने शिकायतों के जल्द निस्तारण को दिये निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

डीएम-एसपी ने शिकायतों के जल्द निस्तारण को दिये निर्देश

177 में दो समस्यायें निपटी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार कर्वी में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस कर्वी में 177 मामलों में दो का मौके पर निस्तारण हुआ। 11 पत्र चकरोड पर अतिक्रमण बाबत आये। शनिवार को डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों बाबत अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समय सीमा के भी समस्याओं का निदान करें। शंकर पुत्र छोटकावन चिल्लामाफी ने बताया कि उनके गांव के दबंग राजबहादुर यादव पुत्र गया प्रसाद व प्रेमचन्द्र व बसंतलाल पुत्र राजबहादुर उसकी भूमि गाटा संख्या 3 व 6 में अवैध कब्जा करके बिना खनन विभाग से परमीशन लिये जमीन से लगभग एक हजार ट्राली मिट्टी का खनन कर बेंच दिया है। जिलाधिकारी ने खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि दोषी के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जमीन से तत्काल कब्जा हटवाया जाये।

समस्या सुनते डीएम-एसपी।

उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देश दिये कि राजस्व, चकबंदी व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर चकरोड की भूमि को सर्वोच्च प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराया जाये। अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन की मंशानुसार निस्तारित करें। संपूर्ण समाधान दिवस जिले के सभी तहसीलों में आयोजित हुई। राजापुर में 106 मंे 11 का निस्तारण, मानिकपुर में 107 में चार का निस्तारण, मऊ में 158 में पांच का निस्तारण कराया गया।

इस मौके पर एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, सीओ सिटी राजकमल, उप जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राजकुमार, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल धर्मान, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages