जल्द बनेगी देवांगना आवासीय कालोनी: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

जल्द बनेगी देवांगना आवासीय कालोनी: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की 23वीं बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने चित्रकूट महायोजना 2031 पर चर्चा बाद नये भू उपयोगों बाबत जनता से आपत्ति/सुझाव मांगने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने शासन से भवन निर्माण व विकास उपविधि 2008 में किये संशोधनों को अंगीकार किया। संशोधनों से पेट्रोल पम्प, अतिथि गृह, ग्रुप हाउसिंग, विद्युत वाहन चार्जिंग केन्द्र आदि की सुगमता से स्थापना हो सकेगी। उपविधि बाबत जानकारी प्राधिकरण

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

कार्यालय से ले सकते हैं। देवांगना नगर आवासीय कालोनी स्थापना में जल्द कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में सचिव/अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, सहयुक्त नियोजक झांसी अशोक कुमार, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, एक्सईएन लोनिवि प्रान्तीय खंड सत्येंद्र नाथ, एक्सईएन विद्युत दीपक सिंह, एक्सईएन सिंचाई, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages