बीमा का लाभ लेने को फसलों का करायें बीमा: राजकुमार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 3, 2024

बीमा का लाभ लेने को फसलों का करायें बीमा: राजकुमार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप कृषि निदेशक राज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से खरीफ 2024 फसल बीमा कराने को धान, अरहर, ज्वार, बाजरा व तिल अधिसूचित है। अधिसूचित फसलों की प्रति हेक्टेयर की दर से बीमित राशि प्रीमियम दो फीसदी किसान को देय होगी। बुधवार को उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से ऋणी व गैर ऋणी किसानांे की फसल बीमा कराने की तिथि 31 जुलाई है। अधिसूचित फसलों की बीमित राशि दो फीसदी है। किसान अधिसूचित धान फसल की बीमित राशि 67200 रुपये प्रति हेक्टेयर में किसान को 1344 रुपये, अरहर फसल की राशि प्रति हेक्टेयर 93900 रुपये किसान को दो फीसदी 1878 रुपये, ज्वार फसल की बीमित राशि  41200 रुपये किसान को दो फीसदी 824 रुपये, बाजरा फसल की बीमित राशि 36300 रुपये किसान दो फीसदी 726 रुपये, अधिसूचित फसल तिल की बीमित राशि 17600 रुपये किसान को दो फीसदी 352 रुपये देय होगी।

 उप कृषि निदेशक राज कुमार।

उन्होंने जिले के किसानों से कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली फसलों की क्षति को बीमा कवर देने को आधार कार्ड, बैंक खाता, खतौनी, मोबाइल नम्बर, बुवाई प्रमाण पत्र, नजदीकी जनसेवा केन्द्र, राजकीय कृषि बीज भण्डार व सम्बन्धित बैंक शाखा में देकर बोई अधिसूचित फसलों का दो फीसदी कृषक अंश प्रीमियम जमाकर फसलों का बीमा करायें। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। प्राकृतिक आपदा होने की दशा मंे बीमित किसान फसल क्षति की शिकायत टोल फ्री नम्बर 14447 पर करा सकते है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages