धारूपुर गांव में मून फाउंडेशन ने किया पौधरोपण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, July 7, 2024

धारूपुर गांव में मून फाउंडेशन ने किया पौधरोपण

पौधों की सुरक्षा व उनके महत्व पर डाली रोशनी

फतेहपुर, मो. शमशाद । मून फाउंडेशन ने ग्रीन फतेहपुर कार्यक्रम के तहत तेलियानी ब्लॉक के धारुपुर गांव में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मून फाउंडेशन के संस्थापक फैजान अहमद मून एडवोकेट ने धारुपुर गांव में लोगों को पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। श्री मून ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं और महिलाओं से इस अभियान में बढ़-

धारूपुर गांव में पौधरोपण करते मून फाउंडेशन के लोग।

चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। श्री मून ने गांववासियों से वादा लिया कि वे लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा करेंगे और उन्हें स्वस्थ बनाए रखेंगे। कार्यक्रम के बाद श्री मून ने गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनीं और जल्द से जल्द उन्हें निस्तारित करने का वादा किया। इस अवसर पर रामगोपाल पटेल, पिंटू सैनी, अशफाक, संतोष कुमार, रामभजन, प्रजापति फूल, करण, अनुज कुमार, आदित्य कुमार, सलमान, रानू, और फूल सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages