मऊ में बीएसए का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 8, 2024

मऊ में बीएसए का शिक्षकों ने किया भव्य स्वागत

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी भी की

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महामती प्राणनाथ इंटर कॉलेज मऊ में नवागंतुक बीएसए वीके शर्मा का स्वागत समारोह मऊ ब्लॉक के शिक्षकों ने कर एक दिवसीय शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित की। बीएसए के मुख्य आतिथ्य में टैबलेट सिम बांटने का भी कार्यक्रम हुआ। सोमवार को बीएसए वीके शर्मा ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिस दिन अपने कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करने लगेंगे, उस दिन शिक्षा व्यवस्था स्वतः सुधरने लगेगी। परिषदीय विद्यालय में ज्यादातर गरीबों के बच्चे पढ़ने आते हैं। गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम है। गरीब बच्चों का भविष्य उज्जवल बनायेंगे तो हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। आयोजन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग व महामती प्राणनाथ डिग्री कालेज के प्राचार्य एस कुरील  की अध्यक्षता में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ की मऊ ब्लाक

 शिक्षकों को टैबलेट सिम देते बीएसए।

इकाई के सभी पदाधिकारियों ने बीएसए का स्वागत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्रवार की छात्राओं ने सरस्वती वंदना/स्वागत गीत पेश किया। खण्ड शिक्षाधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय ने स्वागत करते हुए बीएसए को पुष्पगुच्छ भेंट किया। उन्होंने विभागीय व शासकीय कार्यों को समय से पूरा करने तथा संचारी रोगों मेें रोकथाम को प्रचार करने, स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के शिक्षकों को निर्देश दिये। जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने शिक्षकों के कर्तव्य बताये। शिक्षकों की विभागीय समस्याओं के निवारण को नवागंतुक बीएसए से अनुरोध किया। उन्होंने जिले की शिक्षा व्यवस्था की उपलब्धियां बताई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने बीएसए को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरभान सिंह, दिलीप शुक्ला, अशोक द्विवेदी, अखिलेश मिश्रा, डॉ अखिलेश मिश्रा, सुशील विश्वकर्मा, आलोक श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सोनी, शारदेंदु शुक्ला, खुशबू जायसवाल, पूजा तिवारी, तबस्सुम बेगम, पवन जायसवाल, प्रभास पांडे, अजय सिंह, ज्ञान सिंह, दनुज सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कई विद्यालयों के शिक्षकों को ऑनलाइन डिजिटल हाजिरी को टैबलेट के सिम बांटे। सिम पाने वालों में पवन जायसवाल, खुशबू जायसवाल, राजेश सिंह, रामकुमार शर्मा, पूजा तिवारी आदि शिक्षक शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages