भू-माफियाओं से संपत्ति बचाने को डीएम से लगाई गुहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 8, 2024

भू-माफियाओं से संपत्ति बचाने को डीएम से लगाई गुहार

दबंगई से सरकारी जमीन समेत पीड़ित की जमीन पर कर लिया कब्जा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में भू-माफियओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। वर्षों से गांव के कई लोगों की भूमि पर कब्जा जमाये भू-माफियाओं ने गांवसभा व तालाब की जमीन को नहीं छोड़ा। अतिक्रमण कर अवैध पक्के मकान बनाकर कब्जा किये है। आये दिन ग्रामीणों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। सोमवार को ऐसा ही मामला सरधुवा थाना क्षेत्र के विलास बांगर गांव का सामने आया है। यहां पर माफियाओं ने जबरन ग्रामीण की 25 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने सोमवार को डीएम से भेंटकर भूमि पर कब्जा दिलाने व भू-माफियाओं पर कार्यवाही की गुहार लगाई है। विलास बांगर के पीड़ित अजेंद्र सिंह ने बताया कि वह सात माह पहले विलास गांव के दुर्विजय सिंह पुत्र इंद्रपाल से 25 बीघा जमीन बैनामा ली थी। गांव के अपराधी किस्म व भू-माफिया

गुहार लगाता पीडित।

दबंग वीर सिंह, बबलू सिंह, गब्बर सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह व कुशल सिंह पुत्र रामराज सिंह जबरियां कब्जा किये हैं। पीड़ित को खरीदी जमीन कब्जा नहीं होने दे रहे। पीड़ित के कब्जे के प्रयास पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने बताया कि ये लोग पूर्व में लेखपाल की मिलीभगत से साजिश कर जमीन विक्रेता दुर्विजय को मृत घोषित कर खतौनी से छेड़छाड़ की है। जबकि दुर्विजय आज भी जिंदा है। पीड़ित ने बताया कि पिता कोटेदार हैं। ये दबंग अपात्रता की सूची में हैं। फिर भी राशनकार्ड ले रखे हैं। कई बार राशनकार्ड सरेंडर करने को कहा तो धमकी देते हैं। जबरन कार्ड से अधिक खाद्यान मांगते हैं। इनसे गांव के तमाम लोग परेशान हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages