स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच करें: आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, July 8, 2024

स्कूलों में चलने वाले वाहनों की जांच करें: आयुक्त

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में आयुक्त ने दिए निर्देश

चालक और परिचालकों के चरित्र प्रमाण पत्र व डीएल का करें सत्यापन

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त कार्यालय में सोमवार को मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की अनूपूरक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जुलाई माह में स्कूल खुलने के समय, स्कूल बसों को दुर्घटना से बचाने के लिए जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिए। स्कूलों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण आदि की जांच कराने के निर्देश दिए गए। चालकों, परिचालकों के चरित्र प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि अभिभावकों से निर्धारित अनुरक्षण शुल्क से अधिक शुल्क न लिया जाय, छात्राओं की वाहनों में महिला शिक्षक परिचारिका का होना अनिवार्य हो। बसों में स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर अंकित हो। आटो, ई-

बैठक को संबोधित करते आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

रिक्शा पर छात्र-छात्राओं की संख्या मानक अनुरूप हो, आदि के दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव तथा लहरदार सड़क को ठीक करने के निर्देश यूपीडा को दिये गये। बरसात के दृष्टिगत कबरई बांदा-फतेहपुर मार्ग पर गड्ढों को भरा जाना और डिवाइडर बनाने का निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये गये। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल व पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र ने चित्रकूट में आने वाले दर्शनार्थियों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैक्टर चालकों को पारिवारिक लोगों के अतिरिक्त अन्य लोगों को न बैठाने, वैद्य लाइसेंस होने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए जागरूक करने के लिए पुलिस व परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये गये। दुर्घटना व किसी भी तरह की अप्रिय घटना न होने देने के लिए अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिये गये। उक्त मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की अनुपूरक बैठक में सौरभ कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), मोहम्मद जैद, प्रबंधक एनएचएआई कानपुर, कुमार गौरव अधिशासी अभियन्ता यूपीडा, आलेख सिंह, अधीक्षण अभियन्ता एनएचएआई रायबरेली, अरूण कुमार शुक्ला, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा चित्रकूटधाम आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages