13 से 15 तक हर घर में फहरेगा तिरंगा: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

13 से 15 तक हर घर में फहरेगा तिरंगा: डीएम

डीएम ने तिरंगा फहराने की बनाई रणनीति

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान बाबत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान 2022-2023 का भव्य क्रियान्वयन हुआ है। पुनः इस वर्ष 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। पिछले वर्ष की भांति हर घर तिरंगा अभियान को झंडों की आपूर्ति राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह से कराई जायेगी। 7-8 अगस्त को सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खासतौर से शहीद स्मारकों, स्मारक स्थलों, शहीद पार्कों, अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं आदि पर स्वच्छता अभियान चलेगा। कार्यक्रम का व्यापक ढंग से जन सहभागिता से प्रचार होगा। सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि पिछले वर्ष जिले में दो लाख 40 हजार विभिन्न विभागों को शासन ने हर घर तिरंगा लक्ष्य दिया था। इस वर्ष लक्ष्य अभी नहीं

 तिरंगा फहराने की रणनीति बनाते डीएम-एसपी।

मिला। गत वर्ष के लक्ष्य मानते हुए डीसी एनआरएलएम से तैयारी कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिये कि स्वयं सहायता समूहों से तिरंगा झंडा तैयार करायें। विभागों से संपर्क कर लक्ष्य अनुसार व्यवस्था करें। इस वर्ष लक्ष्य बढ़ता है तो उसके अनुसार व्यवस्था करायें। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने अनुसार स्वयं सहायता समूहों से खरीदें, ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिल सके। सभी शासकीय भवनों पर 13, 14 व 15 अगस्त को लाइटिंग, सजावट कराना है। डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारी सभी जगह साफ-सफाई अच्छे ढंग से करायेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम करायेंगे। हर घर तिरंगा के तहत कार्यक्रम होंगे। संबंधित वेबसाइट पर अपलोड भी कराना है। भारत सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार सभी विभाग के अधिकारी तिरंगा फहरायें, कोई भूल नहीं होनी चाहिए। डीएम ने डीसी एनआरएलएम से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बैंक, खनिज, उद्योग, आईटीआई, पर्यटन, जल निगम का लक्ष्य और बढ़ायें। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिये कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हर घर तिरंगा व्यवस्था करायें।

बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, बीएसए बीके शर्मा, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार समेत व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, गुलाबचंद गुप्ता, ऋषि आर्या आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages