रामनगर ब्लाक के रगौली में बारिश में सडकें हो जाती हैं दलदल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, August 5, 2024

रामनगर ब्लाक के रगौली में बारिश में सडकें हो जाती हैं दलदल

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रामनगर ब्लाक के रगौली गांव में बरसात के दिनों में सड़कें दलदल में बदल जाती हैं। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतें होती हैं। इसे लेकर समाजसेवियों ने मऊ-मानिकपुर विधायक को सौंपे पत्र में सड़क बनवाने की मांग की है। सोमवार को आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद महात्मा गांधी के ग्रामोत्थान के सपनों को सरकार साकार नहीं कर सकी। रगौली के समाजसेवी सुनील पाण्डेय, राकेश द्विवेदी, अन्नू मिश्रा, अंशुमान पाण्डेय ने बताया कि गांव की कच्ची गलियां व सड़क बरसात में दलदल में बदल जाती है। लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतें होती हैं। बारिश के समय प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। बरसात के समय शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। समाजसेवियों ने मऊ-मानिकपुर विधायक

सडकों का दृश्य।

अविनाश चन्द्र द्विवेदी को सौंपे पत्र में मांग किया कि लालमन केवट के घर से पंचायत सचिवालय तक व शम्भूदयाल मिश्रा के घर से ओमप्रकाश मिश्रा के घर तक कई वर्षों पहले सीसी रोड़ बनी थी। जो आज जर्जर होकर टूट गई है। लालमन केवट के घर से ग्राम पंचायत सचिवालय तक की रोड दलदल है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय से यमुना जी घाट तक चकरोड बारिश मंे दलदल में तब्दील है। शमशान घाट तक शव लेकर आने-जाने में भारी दिक्कतें होती हैं। यमुना तट के पास देवी का सिद्ध आश्रम तक जाने में परेशानी होने से जप-तप, पूजापाठ, अर्चना व देवी-दर्शन से श्रद्धालु वंचित हो रहे हैं। समस्या निदान को मऊ/मानिकपुर विधायक ने निधि से सड़के बनवाने का भरोसा दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages