सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता से मिलकर जाना सच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

सपा प्रतिनिधि मंडल ने पीड़िता से मिलकर जाना सच

सिकहुला गांव में महिला के साथ हुई अभद्रता का मामला

जसपुरा, के एस दुबे । बीते दिनों जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव की सीता देवी पत्नी पुत्तू सोनकर ने थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह अपने खेत में मजदूर लेकर धान की बेड लगवाने गई थी।दोपहर को प्यास लगने पर वह पास के ही निजी बोर जो कि गांव के ही राजेंद्र सिंह उर्फ बड़ेलाला पुत्र रतन सिंह का है वहां पर पानी पीने के लिए गई। जहां पर वह पानी पीने के लिए बोर के हौदी के पास रखे लोटा को उठा उसी समय बाप राजेंद्र सिंह तथा उसका बेटा जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वउवा दोनो आ गए और अभद्रता करते हुए मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया है कि इतना सुनते ही दोनो बाप बेटों गाली गलौज के साथ ही साथ मुक्का, थप्पड़ तथा लाठी से पिटाई करने लगे।वही पास के खेत में मौजूद लोगों ने बचाया। जिस पर पुलिस ने तुंरत ही मामला दर्ज कर लिया था। वही मामले को देखते हुए 15 अगस्त के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन कर पीड़िता तथा उसके परिजनों से मिलकर सच्चाई जाने के लिए 21 अगस्त को उनके घर जाने का एक पत्र जारी किया था।जिस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद

पीड़िता से बातचीत करता प्रतिनिधि मंडल।

निषाद,सांसद हमीरपुर अजेंद्र सिंह लोधी के पुत्र,डा. रागनी सोनकर विधायक मछलीशहर,डा.मधुसूदन कुशवाहा,प्रमोद निषाद विधानसभा अध्यक्ष तिदवारी सहित जनपद बांदा,हमीरपुर,महोबा,कानपुर देहात के साथ साथ प्रदेश के कई जनपदों के पदाधिकारियों ने जाकर पीड़िता के साथ ही साथ उसके परिजनों से मुलाकात कर सच्चाई जानी। राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने बताया कि उन लोगो ने पीड़िता से जानकारी जो कि सही थी,इस जानकारी को वे लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताए गए कि किस तरह से अभी भी इस पिछड़े इलाके में छोटी जाति के लोगों के साथ में कैसा व्यवहार किया जाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages