एड्स क्विज प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम, निर्मला दूसरे स्थान पर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

एड्स क्विज प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम, निर्मला दूसरे स्थान पर

एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से एकलव्य महाविद्यालय दुरेड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एड्स जागरूकता शिविर में प्रोजेक्टर के जरिए जानकारी दी गई। उद्घाटन जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में दिशा क्लस्टर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार ने एचआईवी से बचाव एवं कारण बताया। जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर मुन्नालाल प्रजापति ने एचआईवी काउंसलिंग, टेस्टिंग सेवाओं के बारे में विस्तार में बताया गया। मोहम्मद वसी और रिज़ुवन हुसैन नकवी, उमा शुक्ला के द्वारा लघु फिल्म प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर जिला छय रोग अधिकारी द्वारा युवाओं को स्लोगन के माध्यम से (कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का) एवं एड्स हेल्प लाइन 1097 के बारे में युवाओं को जागरूक किया। साथ ही लक्षित हस्तक्षेप परियोजना सर्वार्थ सेवा संस्थान टीआई से कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को प्रचार प्रसार की सामग्री वितरित कर युवाओं को 4 की

प्रतियोगिता के बाद विजेता छात्र और अतिथिगण

बात में एच आई वी के कारण एवं बचाव के बारे बताया गया। साथ में टीआई संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा इस कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया। इस अवसर पर जिला पीपीएम समन्वय द्वारा गणेश प्रसाद द्वारा टीवी के बचाव और फैलाव के बारे में विस्तार में बताया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ केंद्र टीम द्वारा डॉ सरोज द्वारा बच्चों का स्वास्थ परीक्षण एवं डॉ नीलेंद्र द्वारा दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर एच आई वी एड्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम प्रशस्ति पत्र श्रेया , दुतीय प्रशस्ति पत्र निर्मला बौद्ध ,तृतीय प्रशस्ति पत्र विवेक को दिया गया। एवं एकलव्य महाविद्यालय के द्वारा डॉ कृष्ण कांत तिवारी ( सहायक प्राध्यापक), डॉ वेद प्रकाश ( सहायक प्राध्यापक),डॉ ओ पी सिंह ,डॉ सभ्य सरन श्रीवास्तव ,डॉ बी एल वर्मा ,डॉ महेश प्रजापति,डॉ विनीत निषाद ,डॉ अनीता सिंह ,डॉ कु0 सोना द्विवेदी,डॉ गंगा संगर ,आदि एकलव्य महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त रहा। साथ ही लैब टेक्शन रितांशु खरे,एवं एस टी आई काउंसलर नीलम गुप्ता , एस0एस0एस0 टी0आई0 संस्था से विष्णु प्रताप सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages