आकर्षण का केंद्र रहीं राम-जानकी और हनुमान झाकियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 4, 2024

आकर्षण का केंद्र रहीं राम-जानकी और हनुमान झाकियां

शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

बांदा, के एस दुबे । श्रीनाथ विहार कालोनी में आयोजित की गई भाजपा नेता अजित गुप्ता के आवास पर आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन आस्था का सैलाब उमड़ा। हर तरफ कथा सुनने वालों की भारी भीड़ नजर आई। कथा स्थल सहित चारों तरफ से रास्तों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही थी। हर कोई ओम शिवाय नमस्तुभ्यम का जाप करता रहा। श्रद्धालुओं के कारण हर तरफ के आने जाने वाले रास्ते बंद हो गए। पिछले 6 दिनों में जितनी भीड़ उमड़ी उसका रिकॉर्ड कथा के अंतिम दिवस टूट गया। भीड़ के कारण जिस श्रद्धालु को जहां पर स्थान नजर आया वह बिना किसी संकोच के शिव महापुराण की कथा श्रवण करने बैठ गया। शिव महापुराण नितिन देव महाराज चित्रकूट धाम ने कहा कि विद्वान और विद्यावान होने के अंतर को समझ लेना जीवन

शिवकथा का बखान करते हुए कथावाचक नितिन देव

में सबसे ज्यादा जरूरी होता है। सभी कहते हैं कि रावण बहुत विद्वान था, लेकिन कोई यह नहीं कहता है कि रावण बहुत विद्यावान था। विद्वान व्यक्ति की यह पहचान होती है कि उसमें अहंकार भरा होता है और विद्यावान व्यक्ति की पहचान होती है कि उसमें नम्रता होती है, ममता होती है और वह झुकना जानता है। आप लोग अपने जीवन में हमेशा विद्यावान बनना, कभी भी विद्वान मत बनना। उन्होंने कहा कि आपके भाग्य में जो लिखा है उसे कोई टाल नहीं सकता है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मालती बासु,पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, पप्पू शिवहरे,मनोज जैन अमित सेठ भोलू,रजत सेठ, अंकित बासु, आशीष गुप्ता, सीमा आरती, वंदना, उपेंद्र गुप्ता, पूनम,पूजा,आशा,अर्चना सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages