राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को वितरित किए पौधे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 4, 2024

राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को वितरित किए पौधे

पैलानी के सिंधनकलां में आयोजित किया गया कार्यक्रम

एक पेड़ दस पुत्रों से कम नहीं होते : संत

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील अंतर्गत सिंधनकला के प्रख्यात सिलहट देवी मंदिर के स्थान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम पर पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वही मंत्री ने आम का पौधा पौधारोपण करने के साथ-साथ करीब 2000 ग्रामीणों को फलदार पौधों का वितरण किया। वहीं मंच में मौजूद कुरसेजा धाम के महंत परमेश्वर दास एवं सिंधन कला मंदिर के महंत नरोत्तम दास जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। वहीं कार्यक्रम के आयोजक रवि प्रकाश उर्फ संजय सिंह ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।वही जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि प्रकृति को सुरम्य वातावरण बनाने में समय-समय पर संत महापुरुषों का प्रखर योगदान रहा है। यह वृक्ष प्रकृति पर्यावरण के साथ-साथ औषधीय के रूप में भी

पौधों का वितरण करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

हमें प्राप्त होती है। उन्होंने परमेश्वर दास जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है ।वहीं कार्यक्रम आयोजन रवि प्रकाश उर्फ संजय ने कहा कि सिंधनकला में तुर्रा नाला व इंटर कॉलेज की समस्या को लेकर जो मांग रखी है वह जायज है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जल्द इन समस्याओं को निराकरण कराए जाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। आगे कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से पैलानी व पडो़हरा के मध्य में बड़ा बैराज मिला है जिससे किसानों की समस्या का त्वरित निराकरण होगा और पाइपलाइन परियोजना के तहत हर खेत में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी। वही संत परमेश्वर दास ने कहा जल शक्ति राज्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाकर व हर घर हर नल परियोजना के तहत घर-घर में पानी पहुंचाने का जो कार्य किया है वह सराहनीय है। वहीं आगे कहा कि पचनेंही गांव निवासी वरिष्ठ आईपीएस व आई आई जी बी यस यफ नई दिल्ली राजा बाबू सिंह भी बांदा जनपद में 10 साल से लगातार पौधारोपण कर प्रकृति को हरा भरा किए जाने को लेकर संदेश देते चले आ रहे हैं। वही इस दौरान भाजपा नेता राज नारायण द्विवेदी, ललक सिंह,राकेश सिंह चौहान, नरोत्तम दास जी महाराज, मंडल अध्यक्ष भाजपा पैलानी अमित निगम ,श्याम बिहारी गुप्ता, योगेश चंदेल, प्रकाश सेंगर, मनोज कुमार भाटिया, अंकुर दास जी महाराज ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छेदीलाल वर्मा आदि मौजूद रहे। बता दे कि बन विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा पौधारोपण वितरण कराया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages