पत्रकारों के लिए फतेहपुर प्रेस क्लब ने मांगी निःशुल्क सुविधाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 7, 2024

पत्रकारों के लिए फतेहपुर प्रेस क्लब ने मांगी निःशुल्क सुविधाएं

सीएम को भेजा ज्ञापन, समस्याओं पर ध्यान कराया आकृष्ट

फतेहपुर, मो. शमशाद । पत्रकारिता के क्षेत्र में नियमित दस वर्ष से सेवाएं देने वाले वर्किंग व मान्यता प्राप्त पत्रकार व छायाकार बंधुओं के लिए फतेहपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने निःशुल्क सुविधाएं दिए जाने की सीएम से मांग उठाते हुए समस्याओं पर उनका ध्यान भी आकृष्ट कराया। बुधवार को फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह की अगुवई में पत्रकार साथी कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि नियमित दस वर्ष से सेवाएं देने वाले वर्किंग व मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं छायाकार बंधु तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। सीएम से मांग किया कि कानपुर में पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए, शहरी क्षेत्र में मौजूद बंजर

डीएम को ज्ञापन सौंपते फतेहपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी।

भूमि पर पत्रकारपुरम हेतु भूमि आवंटन कर पत्रकारों को भवन बनाने हेतु भूमि प्रदान की जाए, पत्रकारों के लिए प्रतिमाह शून्य रूपए के बिजली बिल निर्गत किए जाएं, जनपद में तीन टोल प्लाजा हैं जिनमें पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए प्रतिदिन गुजरना पड़ता है, स्थानीय स्तर की सड़क सुरक्षा समिति से पत्रकारों के लिए निःशुल्क पास निर्गत कराया जाए तथा सभी पत्रकारों व छायाकारों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल कर गोल्डेन कार्ड प्रदान किए जाएं। इस मौके पर विनोद मिश्रा, प्रमोद श्रीवास्तव, गोविंद दुबे, महेश सिंह, सिराज अहमद खान, हरीश शुक्ला, मनोज शुक्ला, जयदीप सिंह, दीपक अग्निहोत्री, चमन इरफान, मुमताज अहमद, विवेक श्रीवास्तव, पंकज वर्मा, धीरेंद्र सिंह राणा, जतिन द्विवेदी, अतुल मौर्या दीपू, राम बाबू चतुर्वेदी, मुकेश कुमार सहित तमाम पत्रकार व छायाकार बंधु मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages