वाराणसी में होगा वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 4, 2024

वाराणसी में होगा वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिवेशन

प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री हांगे मुख्य अतिथि

फतेहपुर, मो. शमशाद । वैश्य एकता परिषद का राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिवेशन भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में 13 एवं 14 अगस्त को होगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल शिरकत करेंगे। इसके साथ ही परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त का भी सानिध्य प्राप्त होगा। जनपद से काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताआें की भागीदारी रहेगी। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहा पर युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्षता करते हुये शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि 13 और 14 अगस्त को वाराणसी के माटी इमली स्थित गनेश मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में जनपद से भी काफी

बैठक में भाग लेते परिषद के पदाधिकारी।

संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी वाराणसी सम्मेलन में जायेंगे। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त अधिवेशन में सामाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक विषयों पर चर्चा की जाएगी और संगठन हित में काफी निर्णय लिये जायेंंगे। बैठक का प्रथम सत्र 13 अगस्त को शायं पांच बजे से सात बजे तक होगा। 14 अगस्त को प्रातः 5 बजे गंगा स्नान एवं 9 बजे काशी विश्वनाथ बाबा के सामूहिक दर्शन एवं पूजन, दोपहर 11 बजे से द्वितीय सत्र एवं शायं मां गंगे की आरती पूजन होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उक्त अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल एवं सानिध्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त का प्राप्त होगा। संचालन करते हुये परिषद के जिला महासचिव विनय अग्रहरि फौजी ने कहा कि जनपद से लगभग एक सैकडा वैश्य बंधुओं को अधिवेशन में ले जाने की योजना है। इसके लिये जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इच्छुक वैश्य बंधु जनपद के पदाधिकारियों से संपर्क कर अपने जाने की स्वीकृति प्रदान कर दें। जिससे वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, संजीव गुप्त, विनय शरन, मनीष गुप्त, अमित कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता फौजी, सत्येंद्र अग्रहरि, राजीव पोरवाल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages