सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में निकला भारी जुलूस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

सुप्रीम कोर्ट फैसले के विरोध में निकला भारी जुलूस

अगला चरण 11 सितम्बर से होगा

बाजार बन्द कराने का प्रयास रहा विफल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । समाजवादी पार्टी के अनुषांगिक संगठन, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी काशीराम आदि ने सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण को लेकर भारत बन्द के आवाहन पर जिला मुख्यालय में भारी जुलूस निकाला। जुलूस में आरक्षण को लेकर जमकर नारेबाजी होती रही। जुलूस में शामिल लोगों ने बाजार की दुकानें बन्द कराने का प्रयास किया। भारत बन्द में ज्यादातर दुकानें खुली रही। बुधवार को भारत बंद आवाहन पर पुरानी कोतवाली परिसर से विभिन्न राजनैतिक दलांे ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आरक्षण के समर्थन में शहर के मुख्य बाजार से गुजरे। आरक्षण समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर बाजार बन्द कराने का प्रयास किया। इसे लेकर लोगों से छिटपुट झडपें हुईं। जुलूस में सुरक्षा को भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। जुलूस बाद राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन सपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी ने एसडीएम सदर को सौंपा।

 जुलूस निकालते व ज्ञापन देते राजनैतिक दल के लोग।

ज्ञापन में कहा कि जातिगत गणना कराई जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछडा वर्ग के आरक्षण कोटे को सभी विभाग पूरा करें। गैर सरकारी संस्थानों में आरक्षण लागू किया जाये। अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछडे वर्गों के आरक्षण कोटे को सभी विभागों के पूरा न होने तक आरक्षण प्राविधान को संविधान की नौंवी सूची में डाला जाये, ताकि आरक्षण से छेडछाड न हो सके। इस बाबत आन्दोलन के पहले चरण 21 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन व दूसरे चरण 11 सितम्बर को दिल्ली में विशाल धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। आगे भी आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय गौतम, श्रीपाल प्रजापति, कुंवर सिद्धार्थ, जयप्रकाश, रविराज, कुलदीप वर्मा, सपा नेता नरेन्द्र यादव, मान सिंह पटेल, निजामुद्दीन सिद्दीकी समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages