एक सप्ताह में पौधों को करें जिओ टैग: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, August 21, 2024

एक सप्ताह में पौधों को करें जिओ टैग: डीएम

प्लास्टिक के खिलाफ चलायें अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जिला वृक्षारोपण व जिला पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक में नदी में गिरने वाले बन्द व खुले नालों की स्थिति, नदी में ठोस व प्लास्टिक अपशिष्ट गिरने से रोकना, मिशन लाइफ के तहत प्लास्टिक मुक्त अभियान, पार्कों की साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा निस्तारण बाबत जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, जिले में निजी स्वास्थ्य केंद्र से उत्पन्न जैविक चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की मानिटरिंग, पौधरोपण, जियो टैगिंग आदि की समीक्षा की। उन्होंने एक्सईएन जल निगम से कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पंप हाउस, डब्ल्यूटीपी, ओवरहेड टैंक जहां बने हैं, वहां अधिक से

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

अधिक वृक्षारोपण डीएफओ से संपर्क कर लगवायें। सीबीओ से कहा कि चारागाह की शासकीय भूमि चिन्हित कर पौधरोपण करायें। ईओ को निर्देश दिये कि शहर में प्लास्टिक मुक्त बाबत अभियान चलायें। लोगों को जागरूक कर अगली बैठक में विवरण दें। भंडारा दौरान प्लास्टिक दोना-पत्तल का उपयोग कितने लोगों ने किया, कितने को जुर्माना किया। डीएफओ, ईओ व बीडीओ, रेंजर्स से कहा कि देवस्थानों पर भंडारा में प्लास्टिक दोना-पत्तल पर प्रतिबंध लगायें। लोगों को जागरूक करें, न मानने पर जुर्माना लगायें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण में जियो टैग एक सप्ताह के अंदर करा दें। पौधों की सुरक्षा आवश्यक है, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। डीएफओ नरेंद्र कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि पौधरोपण की जियो टैगिंग को सभी विभागों को यूजर नेम पासवर्ड दिये हंै, जो पौधे लगाये हैं, उसमें कोई पौधा सूखा है तो फिर से रोपें। वन विभाग की नर्सरी पर पौधे हैं। एक पेड़ मां के नाम जो पौधे लगाये हैं, उन्हें भी भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करें। ये वृक्षारोपण 30 सितंबर  तक चलेगा। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सीबीओ डॉ सुभाष चन्द्र, डीडीए कृषि राजकुमार, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, बीएसए बीके शर्मा, डीएचओ श्रीमती प्रतिभा पांडेय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages