अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार यूनियन का सिपाही - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, August 18, 2024

अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार यूनियन का सिपाही

स्मार्ट मीटर न लगाए जाने की भाकियू लोकशक्ति ने उठाई आवाज

फतेहपुर, मो. शमशाद । भाकियू लोकशक्ति की बैठक में जहां विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध दर्ज कराते हुए इसे न लगाए जाने की बात कही गई। रविवार को भाकियू लोकशक्ति की बैठक नहर कालोनी प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव सूरज भान पाल ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि यूनियन का एक-एक सिपाही अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महासचिव पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजू देवी ने बिजली विभाग को चेतावनी दिया। उन्होने कहा कि यदि किसानों को विभाग द्वारा इज्जत नहीं दी जाएगी तो किसान लट्ठ उठाने के लिए भी तैयार है। बैठक के जरिए मांग की गई कि स्मार्ट मीटर द्वारा शोषण बंद किया जाए, स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं, किसानों का पूरा बिल व कर्जा माफ किया जाए व बिजलेंस टीम द्वारा की जा रही गुंडागर्दी को रोका जाए। अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर माया गौतम एडवोकेट, संतोष देवी पटेल, सुमित पाल, संध्या, सुनीता, शकुन्तला, सूरजभान, आशीष कुमार, हरिश्चंद्र पटेल, अनुज कुमार, मंजीत कुमार, बजरंग पाल भी मौजूद रहे। 

बैठक में भाग लेते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।

कार्यकर्ता को दिया जाए न्याय 

फतेहपुर। भाकियू लोकशक्ति की बैठक में महिला सदस्य अंजू देवी की शहर के राधानगर नई बस्ती निवासी ससुरालीजनों द्वारा की गई निर्मम हत्या का मामला भी उठाया गया। वक्ताओं ने कहा कि राधानगर पुलिस की शिथिलता के कारण अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है। पुलिस उल्टा हत्या को आत्महत्या बता रही है। मृतका के पिता-पिता न्याय के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। मांग किया कि कार्यकर्ता को न्याय दिया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages